facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

FPO की लिस्टिंग के बाद Voda Idea का शेयर इंट्रा-डे लो से 14 प्रतिशत उछला, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Voda Idea Share Price: देश के अब तक के सबसे बड़े VIL के FPO की मांग ऑफर किए गए शेयरों की तुलना में लगभग सात गुना ज्यादा देखी गई, जिसमें अधिकांश बोलियां FPI की ओर से आईं।

Last Updated- April 25, 2024 | 12:29 PM IST
FPO की लिस्टिंग के बाद Voda Idea का शेयर इंट्रा-डे लो से 14 प्रतिशत उछला , Voda Idea stock rebounds 14% from intra-day low post listing of new shares
Photo Credit: KAMLESH PEDNEKAR

Voda Idea Share Price: 18,000 करोड़ रुपये की FPO में जारी 16.36 अरब नए इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 11.80 रुपये पर खुला। VIL ने 11 रुपये प्रति शेयर के भाव पर नए शेयर जारी किए। बुधवार को टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का शेयर 9 प्रतिशत गिरकर 13.10 रुपये पर बंद हुआ था।

सुबह 09:27 बजे; निफ्टी 50 में 0.27 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में VIL 0.76 प्रतिशत बढ़कर 13.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। NSE और BSE पर संयुक्त रूप से 344.6 करोड़ इक्विटी शेयरों की अदला-बदली के साथ काउंटर पर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा गया।

VIL के FPO की मांग ऑफर किए गए शेयरों की तुलना में लगभग सात गुना ज्यादा

देश के अब तक के सबसे बड़े VIL के FPO की मांग ऑफर किए गए शेयरों की तुलना में लगभग सात गुना ज्यादा देखी गई, जिसमें अधिकांश बोलियां विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की ओर से आईं।

VIL ग्राहक आधार के हिसाब से भारत में तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। नेटवर्क कवरेज अंतर को कम करने और कुछ हद तक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर कंपनी के FPO को तैयार किया गया है। इसके अलावा, VIL के बैंक ऋण में उल्लेखनीय कमी से बैंकों से अतिरिक्त फंडिंग हासिल करने का मार्ग प्रशस्त होने का अनुमान है।

वोडाफोन आइडिया न केवल एक कंपनी है बल्कि भारत की संपत्ति भी है- कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने अपने संबोधन में शेयर बिक्री का समर्थन करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। FPO में घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों ने भाग लिया। बिड़ला ने कहा कि वोडाफोन आइडिया न केवल एक कंपनी है बल्कि भारत की संपत्ति भी है। जुटाई गई धनराशि का उपयोग नेटवर्क विस्तार और प्रौद्योगिकी के लिए किया जाएगा।

Also read: Stocks to Watch, April 25: Axis Bk, HUL, TechM, LTIMindtree, RVNL, और Kotak Bank के शेयरों में आज मूवमेंट की संभावना

Voda Idea के शेयरों में 11 रुपये से नीचे की गिरावट संभव नहीं लगती

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति ने कहा, VIL के FPO की 12 रुपये के आसपास लिस्टिंग इश्यू प्राइस से मामूली वृद्धि है, यह अल्पकालीन लाभ के लिए शुरुआती बिक्री दबाव को दर्शाता है। हालांकि, कंपनी की टर्नअराउंड क्षमता को देखते हुए 11 रुपये से नीचे की गिरावट संभव नहीं लगती। सकारात्मक संकेत और चुनाव के बाद संभावित टैरिफ बढ़ोतरी इस शुरुआती अस्थिरता के बाद नई खरीदारी को गति दे सकती है। दीर्घकालिक दृष्टिकोण (long-term view) वाले आक्रामक निवेशक भविष्य में 18 रुपये तक संभावित वृद्धि का लक्ष्य रखते हुए शेयरों को बनाए रखने पर विचार कर सकते हैं।

विश्लेषकों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया द्वारा जुटाया गया धन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कंपनी को बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे 5G रोल आउट और 4जी सेवाओं को मजबूत करने के लिए तैयार करने में सक्षम बनाता है।

भविष्य में कंपनी को वृद्धि में मिलेगी मदद

SBI सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा कि भारत का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व या ARPU (2.1 USD प्रति माह) प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे कम है। टेलीकॉम उद्योगों द्वारा डेटा प्लान की लागत में वृद्धि निवेश पर उचित रिटर्न उत्पन्न करने के लिए ARPU में सुधार की ज्यादा गुंजाइश का संकेत देती है। टेलीडेंसिटी में सुधार से भविष्य में कंपनी की वृद्धि में भी मदद मिलेगी।

Also read: Q4 Results Today: बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा समेत 38 कंपनियां आज पेश करेगी अपनी कमाई का लेखा-जोखा

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने VIL का टारगेट प्राइस बढ़ाया

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (NIE) ने मंगलवार को कहा, “FPO और टैरिफ बढ़ोतरी के बाद भी VIL की बड़ी समस्या इसकी 2.5 लाख करोड़ रुपये की देनदारियों से भरी बैलेंस शीट है।” इसमें कहा गया है कि कंपनी को अपने ऋण दायित्वों को पूरा करने के लिए कुछ छूट की आवश्यकता होगी और अगर वह ऐसा कर भी लेती है, तो भी उसे मजबूत वित्तीय स्थिति वाले अन्य टेलीकॉम कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

ब्रोकरेज फर्म ने VIL का टारगेट प्राइस बढ़ाया, और इसे ‘होल्ड’ में अपग्रेड कर दिया। NIE ने कहा, “हम और अधिक ठोस कदम उठाने और VI को एक निवेश योग्य विचार बनाने के लिए अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।”

First Published - April 25, 2024 | 12:03 PM IST

संबंधित पोस्ट