facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

Adani Group का 20 अरब डॉलर का सालाना निवेश प्लान तैयार, बताया- खर्च के लिए कैसे जुटाएगा रकम

Adani Group: अदाणी ने कहा, ‘हमें इ​क्विटी फंडिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारे कारोबार में सालाना करीब 8 से 9 अरब डॉलर नकदी प्रवाह होता है।’

Last Updated- June 12, 2025 | 7:46 AM IST
Gautam Adani

अदाणी समूह अपने महत्त्वाकांक्षी 20 अरब डॉलर के वार्षिक पूंजीगत व्यय का इंतजाम मुख्य रूप से आंतरिक संसाधनों और कर्ज के माध्यम से करेगा। समूह के शीर्ष अ​धिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अदाणी समूह बिजली पारेषण और वितरण क्षेत्र में विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों के लिए बोली लगाने की भी योजना बना रहा है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी की अगुआई में समूह​ के शीर्ष अ​धिकारियों ने समूह के पूंजीगत व्यय के लिए बहुयाआमी रणनीति का ब्योरा दिया। उनके अनुसार समूह में करीब 8.5 अरब डॉलर का मुक्त नकद प्रवाह से, तकरीबन 3 अरब डॉलर कर्ज का पुनर्वित्त और 3 से 4 अरब डॉलर नई उधारी से जुटाई जाएगी। इसके साथ ही 1.6 से 1.8 अरब डॉलर वित्त वर्ष 2026 से विकास कार्यों के मुनाफे से आएगी।

अदाणी ने कहा, ‘हमें इ​क्विटी फंडिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारे कारोबार में सालाना करीब 8 से 9 अरब डॉलर नकदी प्रवाह होता है।’ पारिवारिक ऑफिस के जरिये आरंभिक सार्वजनिक पेशकश जारी रह सकती है लेकिन ये कदम कंपनियों के लिए पूंजी जुटाने के बारे में नहीं हैं।

Also Read: Gautam Adani का बड़ा ऐलान: अगले 5 साल में Adani Group अलग-अलग सेक्टर्स में करेगी $20 अरब निवेश

उदाहरण के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज ने पिछले साल पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाई थी और अदाणी विल्मर में 1.6 अरब डॉलर में अपनी हिस्सेदारी भी बेची थी। कंपनी ने 2 अरब डॉलर का कोष बनाया था जिनमें से हवाई अड्डों के विकास के लिए 30 करोड़ डॉलर रखा गया है।

अदाणी ने कहा कि समूह अपनी पूंजीगत खर्च योजना को बढ़ा रहा है तथा सालाना 20 अरब डॉलर तक के निवेश का लक्ष्य बना रहा है। समूह मुख्य रूप से महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश करेगा।

अदाणी समूह के सीएफओ जुग​शिंदर रॉबी सिंह ने कहा, ‘अदाणी समूह में पूंजीगत व्यय अगले छह वर्षों के लिए सालाना 15 अरब डॉलर से 20 अरब डॉलर के बीच रहेगा और हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में 20 अरब डॉलर के करीब पहुंचना है।’ उन्होंने कहा ​कि कुल पूंजीगत निवेश का 55 से 58 फीसदी पारेषण और बिजली क्षेत्र जबकि 20 से 30 फीसदी निवेश परिवहन एवं लॉजिस्टिक क्षेत्र में किया जाएगा।

Also Read: Adani Power का शेयर चढ़कर पहुंचा ₹610 पर, भारी डिमांड और UPPCL डील से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

अदाणी ने कहा कि समूह की परिसंपत्तियां बाजार में उठापटक से काफी हद तक सुर​क्षित हैं। ये लगभग शून्य जोखिम वाले निवेश हैं जो 16 फीसदी या उससे अधिक का रिटर्न देते हैं, जिसे हासिल करने में उपभोक्ता कंपनियों को दशकों लग जाते हैं।’

विलय और अ​धिग्रहण पर सिंह​ ने कहा कि समूह ने कई बड़े सौदे किए हैं मगर बीते 6 साल में समूह की संप​त्तियों में जितना इजाफा हुआ है उनमें विलय एवं अ​धिग्रहण की हिस्सेदारी 10 फीसदी से भी कम है। अदाणी समूह ने हो​ल्सिम से 10 अरब डॉलर में अंबुजा सीमेंट को भी खरीदा था। सिंह ने कहा, ‘हम नई परियोजनाएं विकसित करना पसंद करते हैं। हमारे पूंजीगत खर्च का केवल 5 से 6 फीसदी ही विलय एवं अ​धिग्रहण में लगाया जाएगा।’

First Published - June 12, 2025 | 7:46 AM IST

संबंधित पोस्ट