facebookmetapixel
GST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्नSIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदे

Pharma कंपनियों को लेकर आ रही है 31 लाख करोड़ की बड़ी खबर

फिलहाल भारत का बायोसिमिलर निर्यात 80 करोड़ डॉलर है और इसके साल 2030 तक पांच गुना होकर 4.2 अरब डॉलर और साल 2047 तक 30 से 35 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।

Last Updated- February 09, 2025 | 10:57 PM IST
Benefit or challenge to pharmaceutical exporters due to falling rupee? Experts are explaining the complete mathematics of profit and loss

भारत का फार्मास्यूटिकल्स उद्योग साल 2047 तक 350 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य लेकर चल रहा है। यह मौजूदा स्तर से अनुमानित रूप से 10 से 15 गुना वृद्धि होगी। देश पहले से ही जेनरिक दवाओं की आपूर्ति में दुनिया भर में सबसे आगे है और इसके विशेष जेनेरिक, बायोसिमिलर और नवोन्मेषी फार्मा उत्पादों पर ध्यान केंद्रित कर मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाने की भी उम्मीद है।

भारतीय फार्मास्यूटिकल्स निकाय के सहयोग से बेन ऐंड कंपनी की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल फार्मास्युटिकल्स निर्यात मूल्य में भारत 11वें स्थान पर है और साल 2047 तक शीर्ष पांच देशों में शामिल हो सकता है। भारत की आजादी के 100वें साल तक महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य 350 अरब डॉलर पहुंचने से पहले भारत के फार्मास्यूटिकल्स उद्योग का निर्यात साल 2030 तक 65 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो साल 2023 में करीब 27 अरब डॉलर था। इस वृद्धि को भारत की मात्रा आधारित नजरिये से मूल्य आधारित रणनीति में तब्दील होने से बल मिलेगा। रिपोर्ट में तीन प्रमुख क्षेत्र के बारे में बताया गया है, जो इस वृद्धि के लिए मददगार साबित होंगे।

ऐक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) निर्यात, जिसके मौजूदा 5 अरब डॉलर से बढ़कर साल 247 तक 80 से 90 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।
आउटसोर्स एपीआई बाजार में चीन 35 फीसदी के साथ हावी है, लेकिन अमेरिकी बायोसिक्योर अधिनियम जैसे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण प्रयासों के जरिये भारत के पास बड़ा मौका है। इसके अलावा भारत को घरेलू एपीआई उत्पादन को मजबूत करने, थोक दवा पार्कों में निवेश के जरिये और दुर्लभ कच्चे माल में आत्मनिर्भर होने के लिए भी प्रयास करना होगा। फिलहाल भारत का बायोसिमिलर निर्यात 80 करोड़ डॉलर है और इसके साल 2030 तक पांच गुना होकर 4.2 अरब डॉलर और साल 2047 तक 30 से 35 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। अनुसंधान और विकास क्षेत्र में निवेश बढ़ाकर, अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में नियामक आसान कर और क्षमता विस्तार जैसे उपायों के जरिये बायोसिमिलर में भारत की वैश्विक स्थिति को बल मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल भारत के फार्मा निर्यात का सबसे बड़ा खंड माने जाने वाले जेनरिक फॉर्मूलेशन का निर्यात 19 अरब डॉलर का होता है, जो कुल निर्यात का 70 फीसदी है और इसके साल 2047 तक बढ़कर 180 से 190 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। कमोडिटी जेनरिक से आगे बढ़ते हुए भारत को विशेष जेनरिक में अपनी क्षमताओं को बढ़ाना होगा, जो उच्च मार्जिन की पेशकश करता है।

आईडीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरंची शाह का कहना है कि भारत की फार्मा क्षमता को भुनाने के लिए लक्षित नीतिगत उपाय जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘भारत को अपने एपीआई उद्योग को मजबूत करने, निर्यात के लिए गैर-टैरिफ बाधाओं को दूर करने और देश-विशिष्ट निर्यात रणनीतियां तैयार करने जैसे प्रयासों को बढ़ाना चाहिए।’

 

First Published - February 9, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट