गोदरेज समूह ने बेंगलूरु की प्रॉपर्टी डेवलपर शोभा में इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.99 फीसदी पर पहुंचा दी है जबकि वित्त वर्ष 2020 की मार्च तिमाही में उसकी हिस्सेदारी 1.08 फीसदी थी।
गोदरेज समूह की इकाई अनामुडी रियल एस्टेट्स ने जून तिमाही में शोभा के 223 करोड़ रुपये के शेयर (मंगलवार के भाव के मुताबिक) खरीदे। एक्सचेंजों के आंकड़ोंं से यह जानकारी मिली। इस बारे में जानकारी के लिए गोदरेज समूह को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला, लेकिन रियल एस्टेट के विश्लेषकों ने कहा कि यह गोदरेज समूह की तरफ से पोर्टफोलियो निवेश भर हो सकता है। शोभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उन्होंने बाजार से हिस्सेदारी खरीदी है, हमसे नहीं। उनसे हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्हें निश्चित तौर पर कंपनी पसंद आई होगी। हिस्सेदारी बेचने की हमारी कोई योजना नहीं है। गोदरेज समूह की रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज पहले ही संकेत दे चुकी है कि कोविड-19 के कारण पैदा हुई चुनौतियोंं के बावजूद वह अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहेगी और नई परियोजनाएं जोड़ेगी। गोदरेज प्रॉपर्टीज की सालाना रिपोर्ट में चेयररमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा है, सबसे महत्वपूर्ण मौका बाजार हिस्सेदारी पाने का होगा। लॉन्च के मामले में हमारी स्थिति अब तक सबसे अच्छी है। हम इन परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।