facebookmetapixel
28 साल के हाई पर राइट्स इश्यू, सेबी के नए नियमों से फंड जुटाना हुआ आसान; QIP में तेज गिरावटसोना-चांदी में फिर तेजी: बिकवाली के बाद लौटी चमक, 1979 के बाद सबसे अच्छे वर्ष की राह पर2025 में म्युचुअल फंड्स में नए निवेशकों की रफ्तार धीमी, बाजार की अस्थिरता बनी बड़ी वजहजापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: सरकार2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजह

‘सीमेंट की कीमत बढ़ाने के लिए हम मजबूर हैं’

Last Updated- December 05, 2022 | 10:01 PM IST

सरकारी हस्तक्षेप के बावजूद सीमेंट की कीमत में जबदस्त मांग और सीमित आपूर्ति के चलते लगातार बढ़ोतरी हुई है।


सीमेंट उत्पादक कंपनियां भी उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी का तर्क देते हुए इस बढोतरी को जायज ठहरा रही हैं। अंबुजा सीमेंट के प्रबंध निदेशक ए.एल.कपूर ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ हुई विस्तृत बातचीत में संकेत दिया है कि इसकी कीमत में एक बार फिर वृद्धि हो सकती है। पेश है चंदन किशोर कांत से हुई उनकी बातचीत के प्रमुख अंश-


कंपनी की मालिकाना हक एक विदेशी फर्म के हाथों चले जाने के बाद कंपनी का कैसा हाल-चाल है?
यह एक अजेय गठबंधन है। अंबुजा और हॉल्सिम की साझेदारी से बेहतर कोई और साझेदारी हो ही नहीं सकती थी। हॉल्सिम का पूरा ढांचा नवीनतम प्रौद्योगकी से संचालित है। इस कंपनी का मानना है कि लोकल कंपनियों को पूरी स्वायत्तता और आजादी दी जानी चाहिए ताकि वे अपनी क्षमता का पूरा सदुपयोग कर सकें।


यही नहीं हॉल्सिम के अत्याधुनिक ढांचा से हमें अपने आप को भी आधुनिक बनाने में मदद मिली है। हॉल्सिम कंपनी हमारी कंपनी से कहीं ज्यादा अनुभवी और प्रोफेशनल है। यह फर्म सीमेंट बनाने के लिए जरूरी तकनीकी ज्ञान का भंडार है।


अपनी क्षमता में और 30 लाख टन की वृद्धि के लिए अंबुजा सीमेंट इस समय क्या कर रही है?
कारोबार में यदि आपने अपना मार्केट शेयर खोया तो इसमें आपका टिक पाना मुश्किल है। इस समय पूरे देश में हमारे पास 6000 से अधिक डीलर हैं। हमने हमारे लिए काम करने वाले इस डीलर नेटवर्क को पिछले 20 साल से कैसे बनाए रखा है?


यदि हम अपने ब्रांड के  वॉल्यूम ग्रोथ में बढ़ोतरी नहीं करते हैं तो हमारी बाजार हिस्सेदारी घटेगी और धीरे-धीरे हमारे ब्रांड की उपस्थिति कम होने लगेगी। ऐसी स्थिति में हमारे डीलर दूसरे ब्रांड की ओर खिसकने लगेंगे। इसलिए हमारे लिए जरूरी है कि हम अपना बाजार बढायें और उद्योगजगत के साथ कदमताल करते जाएं।


सीमेंट उद्योग विशेषकर अंबुजा सीमेंट की चुनौतियां क्या हैं?
गुणवत्तायुक्त कोयले की उपलब्धता हमारे लिए सबसे गंभीर चुनौती है। हमें इस तरह की कई चुनौतियों से जूझना है। अंबुजा नगर में कुल तीन भट्ठियां ऐसी हैं जो पूरी तरह से आयातित कोयले पर निर्भर है। हालांकि कोयला के दाम इस बीच दुगुना हो गया है। पर इस आयातित कोयले की गुणवत्ता और इसकी उपलब्धता को लेकर इतनी निश्चिंतता जरूर है कि इससे हमारे उत्पादन प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


वहीं दूसरे प्लांटों के लिए हम किसी नजदीकी खदान से बेहतरीन क्वालिटी के  कोयले के इंतजाम में जुटे हैं। पर समस्या जस की तस है। सरकार चाहती है कि सीमेंट की कीमत में स्थिरता आए वहीं दूसरी ओर वह हमारे कोयले के स्रोत में कटौती करने में जुटी है।


सीमेंट उद्योग को हरेक साल 2.5 करोड़ टन कोयले की जरूरत होती है पर उसे इसके विपरीत महज 1.4 करोड़ टन कोयला ही मिल पाता है। शेष 1.1 करोड़ टन कोयले को निजी क्षेत्र से आयात और ई-नीलामी के जरिए खरीदना पड़ता है। ई-नीलामी में कोयले का भाव 40 से 50 फीसदी ज्यादा होता है और हमारे सामने विकल्प नहीं होता।


पिछले दो सालों में सीमेंट की कीमत में 50 फीसदी की तेजी देखी गई है। आपको क्या लगता है कि आगे आने वाले समय में इसमें कोई स्थिरता आ सकती है?
कच्चे सामानों की कीमत में हुई बढ़ोतरी को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के सिवा हमारे सामने कोई विकल्प नहीं था। इस वृद्धि को बाजार में पहुंचाने से होता यह है कि मांग और आपूर्ति में संतुलन बना रहता है।


पिछले साल भर में 50 किलोग्राम के सीमेंट बैग की उत्पादन लागत 14 से 15 रुपये बढ़ गयी है पर हमारी कंपनी ने महज प्रति बैग 5 से 7 रुपये की वृद्धि की है। पर सीमेंट की बढ़ी कीमत को उपभोक्ताओं तक तभी पहुंचाया जाता है जब कच्ची सामग्रियों की उपलब्धता कम और सीमेंट की मांग काफी ज्यादा होती है।


ऐसा नहीं है कि हम ऐसा अपना खजाना भरने के लिए करते हैं। हमने अपनी क्षमता का 90 फीसदी उपयोग किया है। यह उद्योग बाजार को सीमेंट आपूर्ति करने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है।


सीमेंट उद्योग पर लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि वह एकजुट होकर कीमत बढ़ाने में जुटा है?
यह पूरी तरह से गलत है। यहां ऐसी कोई बात नहीं है। हम बाजार पर लगातार निगाहें रखते हैं और उसके बाद ही कीमत बढ़ाने के बारे में कोई निर्णय करते हैं।

First Published - April 18, 2008 | 12:59 AM IST

संबंधित पोस्ट