facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा - भारत और अमेरिका नया व्यापार समझौता करने के करीब हैं।

Last Updated- November 11, 2025 | 12:56 PM IST
India US Trade Deal

India US Trade Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमेरिका जल्दी ही एक नया व्यापार समझौता करने वाले हैं। India US Trade Deal दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा। ट्रंप ने कहा, “हम भारत के साथ एक नया समझौता बना रहे हैं। यह पहले से अलग होगा। अभी वे मुझसे खुश नहीं हैं, लेकिन जल्द ही होंगे। हम एक अच्छा और न्याय वाला सौदा कर रहे हैं।”

खबरों के मुताबिक, अमेरिका भारत से आने वाले माल पर जो 50% टैक्स (शुल्क) लगाता है, उसे घटाकर 15-16% कर सकता है। विशेषज्ञों का कहना है, अगर ऐसा होता है, तो भारत की निर्यात (Export) करने वाली कंपनियों को बड़ा फायदा मिलेगा। इनमें आईटी, कपड़ा (टेक्सटाइल), झींगा (श्रीम्प) और सोना-हीरे (जेम्स-ज्वेलरी) का कारोबार शामिल है। इस वजह से टेक्निकल चार्ट पर इन 5 कंपनियों के शेयरों में 13% से 26% तक बढ़त की संभावना बन रही है।

HCL टेक्नोलॉजीज

मौजूदा भाव: ₹1,543

टारगेट: ₹1,860

संभावित रिटर्न: 20.5%

सपोर्ट: ₹1,515 – ₹1,475

रेजिस्टेंस: ₹1,575 – ₹1,700

स्टॉक पिछले तीन हफ्तों से अपने 200-डे मूविंग एवरेज ₹1,539 के पास ट्रेड कर रहा है। अगर स्टॉक ₹1,575 से ऊपर टिकता है, तो यह ₹1,860 तक जा सकता है।

HCL Tech stock outlook

अवंती फीड्स (Avanti Feeds)

मौजूदा भाव: ₹708

टारगेट: ₹843

संभावित रिटर्न: 19.1%

सपोर्ट: ₹699 – ₹661

रेजिस्टेंस: ₹733 – ₹770

स्टॉक अपने 20-दिन के मूविंग एवरेज ₹699 के ऊपर बना हुआ है। ₹733 और ₹770 के ऊपर बंद होने पर यह ₹843 तक चढ़ सकता है।

Avanti Feeds stock outlook

एपेक्स फ्रोजन फूड्स (Apex Frozen Foods)

मौजूदा भाव: ₹242.50

टारगेट: ₹275

संभावित रिटर्न: 13.4%

सपोर्ट: ₹237 – ₹227.50

रेजिस्टेंस: ₹255 – ₹263

चार्ट्स पर स्टॉक की स्थिति मजबूत है। अगर ₹227.50 के ऊपर बना रहता है, तो ₹275 तक बढ़त संभव है।

Apex Frozen stock outlook

गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports / Gokex)

मौजूदा भाव: ₹873

टारगेट: ₹1,100

संभावित रिटर्न: 26%

सपोर्ट: ₹816 – ₹766

रेजिस्टेंस: ₹915 – ₹1,050

स्टॉक अपने 200-डे मूविंग एवरेज ₹860 के पास बना हुआ है। तकनीकी संकेतक मजबूत हैं, और स्टॉक ₹1,100 तक जा सकता है।

Gokaldas Exports stock outlook

राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports)

मौजूदा भाव: ₹176.50

टारगेट: ₹210

संभावित रिटर्न: 19%

सपोर्ट: ₹173 – ₹166

रेज़िस्टेंस: ₹184 – ₹193

स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई ₹1,030 (फरवरी 2023) से करीब 83% गिर चुका है। लेकिन चार्ट्स दिखा रहे हैं कि ₹173 के आसपास लगातार सपोर्ट मिल रहा है। अगर उछाल आता है, तो स्टॉक ₹210 तक पहुंच सकता है।

Rajesh Exports stock outlook

First Published - November 11, 2025 | 12:56 PM IST

संबंधित पोस्ट