facebookmetapixel
पब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलत

UP: सरकार ने सस्ता किया लखनऊ, कानपुर में टमाटर का दाम, मगर नहीं खरीद सकते इससे ज्यादा

NNCF द्वारा कानपुर और लखनऊ में चुनिंदा स्थानों पर लगाए गए बिक्री केंद्रों पर 90 रुपये किलो के भाव टमाटर बेंचे जा रहे हैं।

Last Updated- July 16, 2023 | 5:57 PM IST
Tomato price

आसमान छूती टमाटर की कीमतों को काबू में लाने और जनता को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश में इसकी सरकारी बिक्री शुरु की गयी है। राजधानी लखनऊ व कानपुर जैसे बड़े शहरों में बीते दो दिनों से राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) ने स्टाल लगाकर टमाटर की बिक्री शुरू की है। सस्ते दामों पर टमाटर की बिक्री कर रहे इन स्टालों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

NNCF द्वारा कानपुर और लखनऊ में चुनिंदा स्थानों पर लगाए गए बिक्री केंद्रों पर 90 रुपये किलो के भाव टमाटर बेंचे जा रहे हैं।

अभी राजधानी लखनऊ में सस्ते टमाटर बिक्री के 12 तो कानपुर 10 स्टाल लगाए गए हैं। प्रति व्यक्ति दो किलो टमाटर खरीद की सीमा तय की गयी है।

NCCF के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को पहले ही दिन लखनऊ में 70 कुंतल टमाटर की बिक्री हुई है। आने वाले दिनों में मांग को देखते हुए बिक्री के स्टालों की तादाद भी बढ़ायी जा सकती है साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में इसे खोला जाएगा।

सरकारी स्तर पर सस्ते टमाटर की बिक्री शुरु करने के बाद थोक मंडी में भी इसकी कीमत मामूली रुप से कम हुई हैं। रविवार को थोक सब्जी मंडी में टमाटर 120 से 130 रुपये किलो बिका है जबकि खुले बाजार में इसकी कीमत 140 रुपये से 170 रुपये बीच रही है।

आढ़तियों का कहना है कि मौसम खराब होने के चलते हिमाचल से माल नहीं आ पा रहा था जिसके चलते भाव नीचे नहीं आ रहे थे। उनका कहना है अब बारिश का कहर घटा है तो कुछ ही दिनों में टमाटर के दाम काबू में आ सकते हैं।

उधर कानपुर में बाबा नामदेव गुरुद्वारे ने भी टमाटर के बढ़े दामों को लेकर अनोखी पहल की है। गुरुद्वारे ने सस्ते दामों में टमाटर उपलब्ध कराने के लिए इसकी बिक्री शुरु की है।

गुरुद्वारे की ओर से 100 रुपये किलो में टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि इसके द्वारा बिक्री का एकमात्र केंद्र गुरुद्वारे पर ही रखा गया है।

First Published - July 16, 2023 | 5:57 PM IST

संबंधित पोस्ट