facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

हल्दी की पैदावार घटने के आसार

Last Updated- December 08, 2022 | 9:42 AM IST

देर तक मानसूनी बारिश होने के कारण महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के खेतों में नमी की अधिकता की वजह से इस साल हल्दी का उत्पादन 12 से 15 प्रतिशत घटने की संभावना है।


कुल उत्पादन इस साल घट कर 42 लाख बैग (एक बैग=80 किलोग्राम) हो सकता है जबकि पिछले साल 48 लाख बैग का उत्पादन हुआ था। पिछले छह-सात सालों से हल्दी की सालाना खपत 50 लाख बैगों की रही है।

इस वर्ष उत्पादन में कमी की संभावना को देखते हुए सांगली स्थित श्री हलद व्यापारी एसोसिएशन के सचिव शरद शाह का अनुमान है कि इस औषधीय मसाले की कीमतों में जनवरी से पहले 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। जनवरी में उत्पादन का वास्तविक आकलन कारोबारियों को पता चल पाएगा।

पिछले साल बचा हुआ स्टॉक भी 13 लाख बैग का था जो इस साल सीजन के अंत तक घट कर छह से सात लाख होने का अनुमान है। भारत तीन से चार लाख बैगों का निर्यात औषधीय इस्तेमाल के लिए करता है।

भारत में हल्दी की बुआई जून के आस पास की जाती है और इसकी कटाई जनवरी मध्य में शुरू हो जाती है। शाह के अनुसार, ‘देर तक हुई बारिश के कारण खेतों में नमी अधिक थी। इस वजह से फसल को नुकसान पहुंचा है।’ खेतों में नमी की मात्रा फसल की जरूरतों की तुलना में काफी अधिक थी।

परिणामस्वरूप, कीचड़ में फंसे बीजों में पूरी तरह अंकुन नहीं हो पाया और इससे पैदावार प्रभावित होगी। इस साल मॉनसून लगभग एक महीने देर से आया और अक्टूबर की शुरुआत तक बना रहा।

यह अवधि हल्दी जैसी फसल के अंकुरन का चरम समय होता है। उस समय अधिक बारिश के कारण किसानों के अधिक पैदावार के सपनों पर पानी फिर गया।

निजामाबाद के एक कारोबारी केतन शाह का नजरिया इससे अलग है। उन्होंने कहा कि इस साल देश में हल्दी का उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़ेगा।

लेकिन, उत्पादन की सही तस्वीर एक महीने बाद ही जानी जा सकेगी जब 15 जनवरी से नई फसल की आवक निजामाबाद में शुरू हो जाएगी।

हालांकि, यहां उत्पादन में 20 प्रतिशत घट कर 10.5 बैग होने की संभावना है क्योंकि किसानों ने हल्दी की जगह सोयाबीन की खेती का रुख किया है।

First Published - December 16, 2008 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट