facebookmetapixel
₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयर

Tomato Price: रियायती टमाटर की बिक्री बेअसर, ​नहीं थमी टमाटर की महंगाई

टमाटर के खुदरा भाव फिर से 200 रुपये पार कर गए हैं।

Last Updated- August 01, 2023 | 4:52 PM IST
tomato price

Tomato Price:  केंद्र सरकार ने टमाटर की महंगाई थामने के लिए रियायती दर पर इसकी बिक्री शुरू की थी। लेकिन इसके बाद भी टमाटर की कीमतें  (tomato price) नहीं घटी, बल्कि देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत और बढ़ गई है। बीते एक सप्ताह से टमाटर की किल्लत होने लगी है। टमाटर की कमी के कारण आज दिल्ली में रियायती टमाटर की बिक्री रोकनी पड़ी।

टमाटर फिर 200 रुपये पार

केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसी राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) के माध्यम से 14 जुलाई से 90 रुपये के रियायती भाव पर टमाटर की बिक्री शुरु की थी।

इस भाव को बाद में घटाकर 70 रुपये किलो कर दिया गया। उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक 14 जुलाई को देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 117.64 रुपये किलो थी, जो अब बढ़कर 132.57 रुपये किलो हो गई है। इस तरह रियायती टमाटर की बिक्री इसके दाम नियंत्रित करने में बेअसर साबित हुई। हालांकि बीच में दिल्ली में जरूर टमाटर के खुदरा भाव घटे थे। दिल्ली में 14 जुलाई को औसत खुदरा कीमत 178 रुपये किलो थी।

ये भी पढ़ें : Tomato sales: NCCF ने डिस्काउंट रेट पर 15 दिन में 560 टन टमाटर बेचा

रियायती टमाटर की बिक्री से ये भाव घटकर 150 रुपये से नीचे चले गए थे। लेकिन अब बढ़कर 177 रुपये पहुंच गए हैं। टमाटर के खुदरा भाव फिर से 200 रुपये पार कर गए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह शुक्रवार को देश भर के खुदरा बाजारों में टमाटर 40 से 193 रुपये किलो बिका था, जबकि औसत खुदरा कीमत 123.28 रुपये किलो थी। अब टमाटर के भाव 200 रुपये किलो पार कर गए हैं। एक अगस्त को देश भर के खुदरा बाजारों में टमाटर 37 से 240 रुपये किलो बिका और औसत खुदरा कीमत 132.57 रुपये किलो दर्ज की गई।

टमाटर की किल्लत, आज बंद करनी पड़ी रियायती टमाटर की बिक्री

आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारी अशोक कौशिक ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि मंडी में टमाटर की किल्लत होने लगी है। मंगलवार को छोटी-बड़ी मिलाकर 6 से 7 गाड़ी ही टमाटर की आवक हुई, पिछले सप्ताह तक 12 से 15 गाड़ी टमाटर की आवक हो रही थी। कौशिक ने कहा कि आवक काफी गिरने के कारण मंडी में अच्छी गुणवत्ता वाला टमाटर 200 रुपये किलो पार कर गया है। आजादपुर मंडी के आंकड़ों के मुताबिक मंडी में आज टमाटर 60 से 248 रुपये किलो बिका।

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढ़वे कहते हैं कि महाराष्ट्र नारायणगांव इस समय टमाटर की आपूर्ति का एक अहम केंद्र है। हाल में बारिश से फसल को नुकसान से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है। लिहाजा टमाटर के भाव भी चढ़ गए हैं।

टमाटर की आपूर्ति का संकट इतना बढ़ गया कि आज एनसीसीएफ को रियायती टमाटर की बिक्री बंद करनी पड़ी। एनसीसीएफ ने ट्वीट कर कहा कि अप्रत्याशित परिस्थितियों और टमाटर की आपूर्ति करने वाले ट्रकों के आने में देरी के कारण एनसीसीएफ द्वारा आज दिल्ली में टमाटर की बिक्री स्थगित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : Magicpin App Crashes: भारी डिमांड के बीच क्रैश हो गया ऐप, 10 मिनट में बिक गए सारे टमाटर

First Published - August 1, 2023 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट