इस्पात बनाने वाली देश की सबसे पुरानी कंपनी टाटा स्टील ने गैल्वानोवा ब्रांड नाम से एक नया उत्पाद लॉन्च किया है जो एल्युमीनियम-जस्ता मिश्र धातु से कोटेड है। यह उत्पाद सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) की उभरती एवं अपरिहार्य जरूरतों- उभरते कॉरपोरेट खातों (ईसीए)- को पूरा को पूरा करेगा।
कंपनी ने आज जारी अपनी एक विज्ञप्ति में कहा है कि करीब 55 फीसदी एल्युमीनियम-जस्ता मिश्र धातु से कोटेड यह उत्पाद गैल्वानोवा बेहतर क्षरण प्रतिरोध क्षमता के साथ सभी मौसम के लिए एक टिकाऊ उत्पाद है। साथ ही यह दिखने में धात्विक चमक के साथ सफेद है।
टाटा स्टील के विपणन एवं बिक्री (ब्रांडेड उत्पाद एवं खुदरा) प्रमुख संजय साहनी ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान टाटा स्टील ने मूल्यवद्र्धित इस्पात उत्पादों का एक दमदार पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए अपनी तकनीकी क्षमताओं का फायदा उठाया है। कंपनी ने घरेलू उपकरणों, पैनल उद्योग और मोटर वाहन उद्योग जैसे ऐप्लिकेशन की एक व्यापक शृंखला के लिए अभिनव उत्पादों को बाजार में उतारा है। गैल्वानोवा पोर्टफोलियो निर्माण संबंधी कंपनी की उस योजना का हिस्सा है जिसके तहत अप्लायंसेज और सौर उद्योग पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह उत्पाद सूक्ष्म-श्रेणियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है।’
ईसीए संग करीबी सहयोग के साथ टाटा स्टील रणनीति, डिजाइन और उत्पादन संबंधी नवाचार में अग्रणी रही है। वर्ष 2018 में टाटा स्टील बीएसएल के अधिग्रहण के साथ कंपनी ने विश्वस्तरीय कोटेड उत्पादों के लिए अपनी उत्पादन क्षमता में वृद्धि की है। यह पर्यावरण के अनुकूल और खरोंच से सुरक्षित है। इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। इसकी एंटी-फिंगर प्रिंट कोटिंग और ब्रांड मार्किंग इसे प्रामाणिकता प्रदान करती है। यह उत्पाद को गर्मी से बेअसर बनाने के लिए दोहरे स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है जो इसे साधारण गैल्वेनाइज्ड इस्पात के मुकाबले चार गुना अधिक टिकाऊ बनाती है।
