facebookmetapixel
SEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योताशी जिनपिंग का सख्त रुख: दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण से अमेरिका को झटका, भड़क सकता है व्यापार युद्धBuying Gold on Diwali: 14, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या हैं मुख्य अंतर; कौन सा खरीदना रहेगा फायदेमंद

अब भी रुला रही हैं प्यारी-प्यारी तरकारियां

Last Updated- December 08, 2022 | 1:00 AM IST

चावल और खाद्य तेल की कीमतें भले ही खासी कम हो गई हैं पर सब्जियों और दालों के भाव अब भी पहले के स्तर पर टिके हैं। वैसे चावल के दाम घटने के बावजूद पिछले साल के स्तर पर टिकी है।


पर्व-त्योहारों के मौसम में सब्जियों की ऊंची कीमत महंगाई की आग को बढ़ाने का काम कर रही है। पिछले साल की तुलना में सब्जियों के दाम 40-60 फीसदी तक बढ़े हुए हैं। पिछले तीन सप्ताह से इनकी कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है उल्टा इनमें वृद्धि हुई है।

यकीन के लिए गौर कीजिए कि दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में पिछले साल अक्टूबर में करैले की कीमत 9 रुपये प्रति किलो थी। इस बार का हाल ये है कि एक किलो करैला 12 रुपये में मिल रहा है। पिछले सप्ताह इसकी कीमत 11 रुपये थी। फूलगोभी इस सप्ताह 15 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसकी कीमत 6 रुपये प्रति किलो थी।

फ्रेंचबीन और मटर में तो मानो आग ही लग गयी है। फिलहाल आजादपुर मंडी में मटर का भाव 45 रुपये प्रति किलो है। दो हफ्ते पहले तो इसकी कीमत 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी थी। अभी भी गुजरात में एक किलो मटर 58 रुपये में मिल रहा है। फ्रेंचबीन के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में इसकी कीमत अभी 23 रुपये है। पिछले हफ्ते इसकी कीमत 19 रुपये प्रति किलो तक चली गयी थी।

टमाटर की लाली तो कम होने का नाम ही नहीं ले रही। इस समय थोक मंडी में टमाटर 12-15 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। मसूर दाल की कीमत सबसे अधिक बढ़ी है। पिछले 15 दिनों में मसूर दाल में 5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई। अक्टूबर के पहले हफ्ते में मसूर दाल 4,290 रुपये प्रति क्विंटल में मिल रही थी जो इस हफ्ते 4,750 रुपये तक पहंच गई।

पिछले साल मसूर दाल के भाव इस दौरान 2,745 रुपये प्रति क्विंटल थे। जाहिर है कि दालों में प्रति किलो लगभग 20 रुपये का इजाफा हो गया है। कारोबारियों के मुताबिक, मसूर दाल में फिलहाल नरमी के कोई आसार नहीं हैं। अरहर दाल में दो रुपये प्रति किलो की कमी जरूर हुई है। फिलहाल यह लगभग 3,200 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर है। पिछले साल एक क्विंटल अरहर की
कीमत महज 2,400 रुपये ही थी। इस तरह इसकी कीमतों में 800 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले साल अक्टूबर में चावल की औसत कीमत 1,524 रुपये प्रति क्विंटल थी। इस बार अक्टूबर के शुरुआती दिनों में चावल की कीमत 2,001 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई। पिछले कुछ दिनों में चावल की कीमतों में अच्छी-खासी कमी हुई है। झारखंड की बात करें तो पिछले हफ्ते भर में चावल की कीमत 1,454 रुपये से लुढ़ककर 1,439 रुपये तक आ गई है।

असम में तो चावल में करीब 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की कमी हुई है। खाद्य तेलों में पॉम तेल में 20-25 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई है। सरसों तेल की कीमत अब भी काफी ऊंची है। फिलहाल सरसों तेल की कीमत 75 रुपये प्रति किलो है।

First Published - October 21, 2008 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट