facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

तिल निर्यात में 50 फीसदी की गिरावट की संभावना

Last Updated- December 08, 2022 | 10:44 AM IST

देसी बाजार में तिल की ऊंची कीमत और उस पर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में छाई मंदी के  कारण इसके निर्यात में भारी गिरावट की संभावना है।


निर्यातकों का कहना है कि साल 2008-09 के दौरान तिल के निर्यात में 50 फीसदी की गिरावट देखी जा सकती है। भारत में इस साल इस फसल केकम उत्पादन केचलते तिल की कीमत फिलहाल मजबूती बनाए हुए है।

गुजरात के बाजार में तिल की कीमत 1100 रुपये प्रति 20 किलो बैग से 1350 रुपये प्रति 20 किलो बैग है। कीमत का अंतर इसकी विभिन्न किस्मों पर निर्भर करता है यानी अच्छी क्वॉलिटी की कीमत ज्यादा।

तिल के व्यापारी और ऊंझा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष रमेश मुखी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीन, सूडान और कुछ अन्य अफ्रीकी देश भारत के मुकाबले करीब 100 रुपये (प्रति 20 किलो बैग) कम भाव पर तिल बेच रहे हैं। यही वजह है कि भारत के तिल के निर्यात पर खासा असर पड़ा है।

इंडियन ऑयलसीड ऐंड प्रोडयूस एक्सपोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शाह ने कहा कि जहां तक तिल का सवाल है, हम प्रतियोगिता में नहीं टिक पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चीन और सूडान में तिल की कीमत हमारे देश के मुकाबले कम है। यही वजह है कि खरीदार इन्हीं देशों का रुख कर रहे हैं। इसके अलावा वर्तमान समय में जारी मंदी ने भी तिल बाजार की हवा निकाल दी है क्योंकि विभिन्न जिंसों की तरह इसकी मांग भी काफी कम हो गई है।

रमेश मुखी ने कहा कि वर्तमान में निर्यात की बाबत कोई पूछताछ नहीं हो रही। ऐसे में संभावना है कि तिल का निर्यात घटकर 50 फीसदी रह जाए। उन्होंने कहा कि बाजार में खरीदार का अभाव है।

इंडियन ऑयलसीड ऐंड प्रोडयूस एक्सपोट्र्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक साल 2007-08 में भारत से कुल 3.15 लाख टन तिल का निर्यात हुआ था, जो इस साल 50 फीसदी तक घट सकता है।

निर्यातकों और व्यापारियों का कहना है कि इस साल भारत में तिल का उत्पादन करीब 30 फीसदी घट सकता है। पिछले साल कुल 4.2 लाख टन तिल ाक उत्पादन हुआ था, जो इस साल घटकर 3 लाख टन रहने की संभावना है।

First Published - December 22, 2008 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट