facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 25% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर: RBI के हस्तक्षेप के बावजूद डॉलर की मांग से दबाव बरकरार

डीलरों ने बताया कि कारोबार के अंत तक स्थानीय मुद्रा में कुछ मजबूती आई जो संभवतः भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डॉलर की बिकवाली के जरिये हस्तक्षेप के कारण हुई

Last Updated- December 01, 2025 | 10:34 PM IST
Rupee

रुपया सोमवार को 89.79 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर आ गया। इसकी वजह गैर-डिलिवरी वाली फॉरवर्ड पोजीशन का परिपक्व होना और आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग थी। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता न होने से भी बाजार की धारणा कमज़ोर हो रही है।

डीलरों ने बताया कि कारोबार के अंत तक स्थानीय मुद्रा में कुछ मजबूती आई जो संभवतः भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डॉलर की बिकवाली के जरिये हस्तक्षेप के कारण हुई। यह 89.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जबकि पिछली बार यह 89.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। चालू वित्त वर्ष में रुपये में अब तक 4.56 फीसदी की गिरावट आई है जबकि चालू कैलेंडर वर्ष में इसमें 4.4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

कोटक सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख (मुद्रा, कमोडिटी और ब्याज दर डेरिवेटिव) अनिंद्य बनर्जी ने कहा, संभवतः आरबीआई ने स्थिति को थोड़ा शांत करने के लिए इन उच्चस्तरों पर हस्तक्षेप किया होगा। कई कारकों ने डॉलर-रुपया विनिमय दर को नए शिखर पर पहुंचाया। इनमें एनडीएफ एक्सपायरी से संबंधित मांग की रिपोर्ट, आयातकों की मजबूत मांग और भारत-अमेरिका व्यापार तनाव को लेकर जारी अनिश्चितता शामिल है जो अक्सर व्यापक व्यापार युद्ध की कहानी में मुद्रा को शिकार बना देती है।

Also Read: सरकार ने मांगा 41,455 करोड़ रुपये का अतिरिक्त धन, उर्वरक व पेट्रोलियम सब्सिडी सबसे बड़ी वजह

उन्होंने कहा, आगे की बात करें तो 90 का स्तर महत्त्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर है। हम उम्मीद करते हैं कि जैसे-जैसे दर उस सीमा के करीब पहुंचेगी, आरबीआई हस्तक्षेप जारी रखेगा। नीचे की ओर समर्थन 88.80 से 89 के आसपास है। जब तक हम 88.80 से नीचे निरंतर ट्रेड नहीं देखते, हम शीर्ष के बारे में कुछ नहीं कह सकते। अगर यह रुपया 90 से ऊपर जाता है तो अगला स्तर 91.5 प्रति डॉलर के आसपास देखने लायक होगा।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के अंत तक आरबीआई की शॉर्ट डॉलर फॉरवर्ड पोजीशन बढ़कर 63 अरब डॉलर हो गई। सितंबर के अंत तक कुल डॉलर शॉर्ट पोजीशन 59 अरब डॉलर थीं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, आने वाले दिनों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये पर दबाव बने रहने की संभावना है क्योंकि अमेरिकी डॉलर की मांग और आपूर्ति के बीच अंतर्निहित असंतुलन बना रह सकता है। निकट भविष्य में हाजिर डॉलर-रुपये को 89.95 पर प्रतिरोध और 89.30 पर समर्थन मिल रहा है।

Also Read: दिसंबर एमपीसी मीटिंग: क्या रेपो रेट में कटौती होगी? आरबीआई के रुख पर सबकी नजर

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी है। भारतीय रिजर्व बैंक रुपये को 90 प्रति डॉलर के पार जाने से रोकने के लिए अपना सुरक्षा उपाय जारी रखे हुए है। आरबीआई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 21 नवंबर को समाप्त सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार 4.47 अरब डॉलर घटकर 688 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.6 अरब डॉलर घटकर 560 अरब डॉलर रह गईं।

First Published - December 1, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट