facebookmetapixel
Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा है

Rabi Season 2022-23 : रबी फसलों की कुल बोआई 2.86 फीसदी बढ़ी, सरसों के रकबे में 7.67 फीसदी का इजाफा

Last Updated- January 20, 2023 | 2:48 PM IST
Mustard seeds

इस सप्ताह रबी फसलों (rabi crops) की बोआई (sowing) की रफ्तार थोडी धीमी पड़ गई। पिछले सप्ताह तक रबी फसलों की बोआई में 3.50 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जबकि इस सप्ताह तक बोआई में 2.86 फीसदी इजाफा हुआ है। रबी फसलों में गेहूं (wheat) और सरसों  (mustard) की बोआई पिछले साल से ज्यादा है, जबकि चने की बोआई कम है।

रबी फसलों की कुल बोआई 2.86 फीसदी बढ़ी
चालू रबी सीजन में 20 जनवरी तक कुल रबी फसलों की बोआई 696.35 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। जो पिछले साल की समान अवधि में 676.97 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से 2.86 फीसदी ज्यादा है। अब तक दलहन फसलों की 164.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोआई हो चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि में हुई 163.70 लाख हेक्टेयर से महज 0.25 फीसदी ही अधिक है। तिलहन फसलों की बोआई 108.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में हुई है। जो पिछले साल की समान अवधि में 100.40 लाख हेक्टेयर में हुई तिलहन फसलों की बोआई से 7.67 फीसदी ज्यादा है।

गेहूं और सरसों की बोआई में इजाफा
रबी सीजन सबसे बड़ी फसल गेहूं की बोआई 20 जनवरी तक 341.13 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि में 339.87 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से महज 0.37 ही फीसदी ज्यादा है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह गेहूं की बोआई धीमी पड़ी है। पिछले सप्ताह तक गेहूं की बोआई में 1.40 फीसदी इजाफा दर्ज किया गया था। इस सप्ताह तक महज 0.37 फीसदी ही इजाफा हुआ है। रबी सीजन की तीसरी प्रमुख फसल सरसों की बोआई खूब हो रही है। इस सप्ताह तक 97.10 लाख हेक्टेयर में सरसों की बोआई हो चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि के रकबे 90.18 लाख हेक्टेयर से 7.67 फीसदी अधिक है।

चने की बोआई 1.55 फीसदी घटी
चालू रबी सीजन में चने की बोआई की शुरुआत कमजोर हुई थी। हालांकि बीच में आकर चने की बोआई भी जोर पकड़ने लगी और कुछ सप्ताह तक पिछले साल की तुलना में चने की बोआई बढ़ने लगी। लेकिन पिछले दो सप्ताह से चने की बोआई घटने लगी है। देश में 20 जनवरी तक 110.91 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में चने की बोआई हो चुकी है। पिछले साल की समान अवधि में चने का रकबा 112.65 लाख हेक्टेयर था। इस तरह इस साल चने की बोआई में 1.55 फीसदी की कमी आई है।

First Published - January 20, 2023 | 2:37 PM IST

संबंधित पोस्ट