facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Pulses Price Hike: दाल की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

भारतीय मिशन ने बताया कि रुपया क्यात निपटान तंत्र 25 जनवरी, 2024 से चालू हो गया है, जिसका उद्देश्य व्यापार लेनदेन को सरल बनाना और कुशल बनाना है।

Last Updated- April 13, 2024 | 4:59 PM IST
Expansion of Bharat brand, now selling whole gram, lentils at subsidized price भारत ब्रांड का विस्तार, अब सब्सिडी वाली कीमत पर साबुत चने, मसूर दाल की भी बिक्री
Representative Image

Pulses Price Hike: दाल की बढ़ती कीमतों ने न केवल आम जनता को परेशान कर रखा है बल्कि सरकार की नींद भी उड़ा दी है। ऐसे में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है जिससे दालों की बढ़ती कीमतों पर रोक लग सके।

उपभोक्ता मामलों के सचिव निधि खरे ने इस संबंध में अलग-अलग पक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक में सचिव ने दाल के भंडार और उपलब्धता का जायजा लिया है।

साथ ही उन्होंने 15 अप्रैल, 2024 से ऑनलाइन स्टॉक मॉनिटरिंग के संचालन के लिए दाल इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की।

भारत सरकार ने दी चेतावनी

सरकार ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि दालों के वायदा व्यापार में शामिल पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodities Act) के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बिजली की मांग बढ़ने से सरकार ने सभी गैस आधारित प्लांट को दो महीने चालू रखने को कहा

भारतीय मिशन में ये हुई चर्चा

खरे ने यांगून में भारतीय मिशन के साथ म्यांमार (Myanmar) से दालों के इंपोर्ट से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की। बता दें कि सरकार फूड इंफ्लेशन को काबू में करने के लिए कई कदम उठा रही है। ये ही वजह है कि मार्च के महीने में CPI inflation नौ महीने के नीचले स्तर 4.85 फीसदी पर आ गया। हालांकि, थोड़ी गिरावट के बाद भी दाल की कीमत अभी भी 17.7 फीसदी पर है।

भारतीय मिशन ने बताया कि रुपया क्यात निपटान तंत्र 25 जनवरी, 2024 से चालू हो गया है, जिसका उद्देश्य व्यापार लेनदेन को सरल बनाना और कुशल बनाना है।

भारत घरेलू कमी को पूरा करने के लिए दालों के आयात पर निर्भर है। देश म्यांमार से तुअर और उड़द दाल का आयात करता है।

सेंट्रल बैंक ऑफ म्यांमार ने 26 जनवरी, 2024 को एसआरवीए (SRVA) के तहत भुगतान प्रक्रियाओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए।

मंत्रालय के बयान में कहा गया है, “व्यापारियों द्वारा इस तंत्र को अपनाने से मुद्रा रूपांतरण से जुड़ी लागत कम हो जाएगी और कई मुद्रा वार्तालापों की आवश्यकता को समाप्त करके विनिमय दरों से संबंधित जटिलताएं खत्म हो जाएंगी।”

इस बीच, सरकार ने आयातकों और अन्य उद्योग के व्यवसायी जैसे मिल मालिकों, स्टॉकिस्टों, खुदरा विक्रेताओं आदि से 15 अप्रैल से पोर्टल https://fcainfoweb.nic.in/psp/ पर साप्ताहिक आधार पर आयातित पीली मटर सहित दालों के अपने स्टॉक की ईमानदारी से घोषणा करने को कहा है।

First Published - April 13, 2024 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट