facebookmetapixel
अरावली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: पर्यावरण संरक्षण के नजरिये पर पुनर्विचार का मौकाबैंक रिकवरी पर सरकार का फोकस बढ़ा, वसूली में तेजी लाने के लिए तंत्र को किया जा रहा मजबूतरहने योग्य शहरों के लिए डिजाइन को नागरिक कौशल बनाना क्यों जरूरी है?बैंकिंग सेक्टर में बदलाव! RBI ने कहा: पांच वर्षों में पहली बार सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की बढ़ी संख्याइलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार: 6000 ई-बसों की निविदा जल्द होगी जारी, PM ई-ड्राइव को मिलेगा बूस्टबड़े बदलावों और आर्थिक झटकों का साल: कैसे 2025 ने वैश्विक आर्थिक व्यवस्था की पुरानी नींव हिला दीपश्चिमी प्रतिबंधों की मार: रूस से कच्चे तेल का आयात तीन साल के निचले स्तर पर, सप्लाई में बड़ी गिरावटGold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में मकान खरीदने या बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी

Potato production: 15 से 20 फीसदी बढ़ सकता है आलू उत्पादन

इस साल आलू की बंपर पैदावार हो सकती है क्योंकि पिछले साल दाम ज्यादा मिलने के कारण किसानों ने आलू की बोआई ज्यादा की है

Last Updated- February 06, 2023 | 5:02 PM IST
Potato

इस साल आलू की बंपर पैदावार हो सकती है क्योंकि पिछले साल दाम ज्यादा मिलने के कारण किसानों ने आलू की बोआई ज्यादा की है। साथ ही अब तक मौसम इस फसल के अनुकूल है। इस बार फिलहाल आलू पर बीमारी का प्रकोप भी नहीं देखा गया है। पिछले साल बीमारी के कारण उत्पादन में गिरावट आई थी।
आलू का उत्पादन 600 लाख टन पार कर सकता है
राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान व विकास प्रतिष्ठान के कार्यकारी निदेशक पी के गुप्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले साल किसानों को आलू के दाम अच्छे मिले थे। जिससे उन्होंने आलू की बोआई 15 से 20 फीसदी ज्यादा की है। इसके साथ ही अब मौसम भी आलू की फसल के अनुकूल रहा है। लिहाजा इस साल अब तक परिस्थितियों को देखते हुए आलू का उत्पादन 15 से 20 फीसदी बढ़ने की संभावना है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021—22 में करीब 536 लाख टन आलू का उत्पादन हुआ था, जो वर्ष 2020—21 के उत्पादन करीब 561 लाख टन से कम था। इस साल 600 लाख टन से ज्यादा आलू पैदा होने का अनुमान है। जो अब तक की रिकॉर्ड पैदावार है। इस समय आलू की early crop की आवक हो रही है। बीज और कोल्ड स्टोर वाले आलू की आवक 20 फरवरी के बाद शुरू होने लगेगी।

पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बंसल कहते हैं कि इस साल राज्य में 105 से 110 लाख टन आलू का उत्पादन होने की संभावना है। पिछले साल आलू का उत्पादन 90 लाख टन से भी कम था। इस साल उत्पादन बढ़ने की वजह बोआई ज्यादा होने के बीच अब तक आलू को बीमारी से नुकसान नहीं होना है। पिछले साल बीमारी लगने से काफी नुकसान हुआ था।

उत्तर प्रदेश के आलू किसान बटुक नारायण मिश्रा कहते हैं कि पिछले साल आलू के दाम काफी अच्छे मिले। जिससे किसानों ने खेतों में खूब आलू लगाया है। जिससे इस साल पैदावार भी ज्यादा होगी।

First Published - February 6, 2023 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट