facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Onion Price: तमाम अटकलों के बीच अब सस्ता हुआ प्याज, थोक भाव 20 फीसदी गिरे

Onion Price: पहले निर्यात पर प्रतिबंध हटने की अटकलों से 40 फीसदी बढ़े थे भाव। हालांकि सरकार ने कुछ देशों को सीमित मात्रा में प्याज निर्यात की अनुमति दी है।

Last Updated- February 22, 2024 | 6:42 PM IST
onion

प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध हटने की अटकलों पर विराम लगने के बाद प्याज के भाव में भी नरमी आई है। इससे पहले निर्यात हटने की अटकलों के कारण मंडियों में प्याज के थोक भाव तेजी से बढे थे। अब यह स्पष्ट होने के बाद कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध पहले से निर्धारित समय तक जारी रहेगा, मंडियों में इसके थोक में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि सरकार ने कारोबारियों को कुछ देशों को सीमित मात्रा में प्याज निर्यात की इजाजत दी है।

पहले क्यों महंगा हुआ था प्याज?

प्याज के निर्यात पर रोक हटने की अटकलों के बाद इस सप्ताह सोमवार यानी 19 फरवरी को महाराष्ट्र की प्रमुख मंडी लासलगांव में प्याज की मॉडल कीमत में तेज उछाल दर्ज किया गया। 16 फरवरी को यह कीमत 1,260 रुपये थी, जो करीब 42 फीसदी बढ़कर 19 फरवरी को 1,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। दिल्ली की आजादपुर मंडी में इस दौरान यह कीमत 1,594 रुपये से बढ़कर 1,844 रुपये प्रति क्विंटल हो गई थी।

अब क्यों सस्ता हुआ प्याज?

प्याज की कीमतों में तेजी को देखते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि प्याज के निर्यात पर लगी रोक नहीं हटने वाली है और यह रोक पहले से निर्धारित 31 मार्च तक जारी रहेगी। सरकार के इस स्पष्टीकरण के बाद मंडियों में प्याज के थोक में गिरावट दर्ज की गई है। लासलगांव मंडी में आज प्याज की मॉडल कीमत 1,450 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो 19 फरवरी की तुलना में करीब 20 फीसदी कम है।

आजादपुर मंडी में भी इस दौरान प्याज की मॉडल कीमत 1,844 रुपये से गिरकर 1,470 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है। इस मंडी के प्याज कारोबारी पी एम शर्मा ने बताया कि निर्यात पर रोक हटने की खबर के कारण उत्पादक राज्य खासकर महाराष्ट्र की मंडियों में दाम बढ़ने से दिल्ली में भी प्याज महंगा हुआ था। लेकिन अब निर्यात जारी रहने की खबर के बाद मंडियों में प्याज के दाम घटने लगे हैं। आगे कीमतों के बारे में शर्मा का कहना कि भाव सरकार की नीति और आगे आने वाली नई फसल की आवक पर निर्भर करेंगे।

सरकार ने कितनी और किन देशों को दी प्याज निर्यात की अनुमति?

केंद्र सरकार ने कुछ देशों में सीमित मात्रा में प्याज निर्यात की अनुमति दी है। केंद्र सरकार ने 54,760 टन प्याज प्याज निर्यात करने की अनुमति दी है। कारोबारियों को यह प्याज बांग्लादेश, बहरीन, मॉरीशस और भूटान को प्याज निर्यात करने की अनुमति मिली है। केंद्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर महीने में प्याज के निर्यात पर रोक लगाई थी। इससे पहले वर्ष 2023—24 की अप्रैल—नवंबर अवधि में 16.26 लाख टन प्याज का निर्यात हो चुका है, जो इससे पहले वाली समान अवधि में निर्यात हुए 15.19 टन प्याज से करीब 7 फीसदी ज्यादा था।

First Published - February 22, 2024 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट