facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

एनएसईएल लॉन्च करेगी अरंडी का अनुबंध

Last Updated- December 08, 2022 | 10:40 AM IST

नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) जनवरी के पहले हफ्ते में अरंडी का अनिवार्य डिलीवरी वाला अनुबंध लॉन्च करने जा रहा है।


इसके लिए एनएसईएल ने गुजरात के पालनपुर जिले के दो बड़े तेल मिलों जयंत ऑर्गेनिक्स और जयंत ऑयल मिल्स के साथ समझौता किया है।

समझौते में तय हुआ कि ये मिलें हाजिर कारोबार के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए कंपनी से पालनपुर मंडी की तुलना में प्रति क्विंटल 3-4 रुपये अधिक में खरीद करेगी।

ऑनलाइन कारोबार होने से मिलों का मंडी कर और सुदूर इलाकों से कच्ची सामग्री मंगाने में आने वाली लागत बच जाएगी, जिससे इन्हें प्रति क्विंटल 8-9 रुपये का फायदा होगा।

एनएसईएल के प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा ने बताया, ”इस इलाके के दो बड़े तेल मिलों के साथ हमारी बातचीत हो गई है। इन मिलों ने हमारे प्रस्ताव को रुचिकर माना और तय किया कि वे अपनी जरूरत के सभी कच्चे माल की खरीद एनएसईएल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ही करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि ये दो मिलें पालनपुर इलाके में पैदा होने वाले अरंडी में से करीब 2 लाख टन का उपभोग कर लेती है।

राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो इन दोनों मिलों की बाजार हिस्सेदारी 30-35 फीसदी के बीच है। इस बीच एनएसईएल ने शनिवार को अनिवार्य डिलीवरी वाला नैफेड कॉटन लॉन्च किया।

इस अनुबंध का मतलब यह कि एनएसईएल में कपास के होने वाले अनुबंध में से सिर्फ उन्हीं को वितरण की अनुमति मिलेग जो नैफेड के मानकों पर खरे उतरेंगे।

एनएसईएल में नैफेड के हाजिर अनुबंध कारोबारियों, कपड़ा मिलों, आयातकों, निर्यातकों आदि के लिए फायदेमंद हैं। कपास का यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कपास की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव से बचने के लिए कारोबारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी कारोबारी सुविधाएं देने का वादा कर रहा है।

देश में कहीं भी मौजूद कोई भी खरीदार इस एक्सचेंज से लेन-देन कर सकते हैं, जबकि नैफेड इसके जरिए बगैर किसी खतरे के कपास की खरीद-बिक्री कर सकता है। इसके लिए एनएसईएल ने कपास के 11 अनुबंधों की रूपरेखा तैयार की है।

First Published - December 21, 2008 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट