facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

भारत में तांबे की कमी का खतरा, सेंटर फॉर सोशल ऐंड इकनॉमिक प्रोग्रेस की रिपोर्ट ने किया खुलासा

2050 तक दुनिया भर में तांबे की मांग बढ़कर 5 करोड़ टन तक हो जाने का अनुमान है। यदि तांबा उत्पादन, रीसाइक्लिंग क्षमता नहीं बढ़ाई, तो आयात पर निर्भरता बढ़ जाएगी

Last Updated- August 25, 2025 | 9:12 PM IST
Copper

देश में तांबे की भारी कमी का खतरा उत्पन्न हो गया है। सेंटर फॉर सोशल ऐंड इकनॉमिक प्रोग्रेस की नई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ऊर्जा परिवर्तन, बुनियादी ढांचा विस्तार और औद्योगिक वृद्धि के कारण तांबे की मांग जितनी बढ़ती जा रही है देश में तांबा उत्पादन उसके मुकाबले बहुत कम है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘2050 तक दुनिया भर में तांबे की मांग बढ़कर 5 करोड़ टन तक हो जाने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में यदि भारत के भीतर तांबे के उत्पादन और रीसाइक्लिंग की क्षमता तुरंत नहीं बढ़ाई जाती है तो आयात पर उसकी निर्भरता और भी बढ़ जाएगी।’

हरित ऊर्जा की ओर बढ़ते भारत के कदमों, इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड, इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और उन्नत विनिर्माण के लिए तांबा बहुत अहम है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2030 तक परंपरागत क्षेत्रों में देसी मांग 32.4 लाख टन पहुंच जाएगी, जिसमें से 2.74 लाख टन तांबा तो हरित ऊर्जा के लिए ही चाहिए।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तांबे का अच्छा-खासा भंडार मौजूद होने के बाद भी भारत इसके निर्यात से ज्यादा आयात इसीलिए करता है क्योंकि तांबे की खोज में उसे कम सफलता मिली है, पुरानी तकनीक इस्तेमाल होती है और निजी क्षेत्र का इसमें बहुत कम दखल है। रिपोर्ट कहती है कि तूतीकोरिन स्मेल्टर बंद होने से तांबा उत्पादन 40 फीसदी घट गया और उसके आयात पर निर्भरता बढ़ गई।

दुनिया भर में तांबे की आपूर्ति पर चीन का दबदबा है और 44 फीसदी तांबा प्रसंस्करण वहीं होता है। उधर इंडोनेशिया तांबे के कंसंट्रेट का निर्यात बंद करने की योजना बना रहा है। दोनों बातों का जिक्र करते हुए रिपोर्ट आगाह करती है कि भू-राजनीतिक खतरे, निर्यात पर बंदिश, अयस्क के ग्रेड में आती गिरावट और प्रोसेसिंग की बढ़ती लागत से वैश्विक तांबा आपूर्ति श्रृंखला को खतरा उत्पन्न हो रहा है।

Also Read | Energy Sector को लेकर इंडिया-जापान साथ-साथ, ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप्स के जरिए करेंगे काम

रिपोर्ट में भारत की तांबा वैल्यू चेन सुरक्षित करने के लिए नीतिगत सुझाव दिए गए हैं। उसमें कहा गया है कि भारत को अधिक तांबा निकालने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि भारी मात्रा में तांबा दबा पड़ा है और निकाला नहीं गया है। खनन गतिविधियों में निवेश आकर्षित करने और निवेश पर अच्छा रिटर्न सुनिश्चित करने के लिए भी नीतिगत पहल होनी चाहिए।

IREDA- MNRE के बीच MoU, FY 2025-26 के लिए ₹8,200 करोड़ राजस्व लक्ष्य निर्धारित

First Published - August 25, 2025 | 7:14 PM IST

संबंधित पोस्ट