facebookmetapixel
Stock Market Today: एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत, धीमी हो सकती है शेयर मार्केट की शुरुआतStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंका

भारत में तांबे की कमी का खतरा, सेंटर फॉर सोशल ऐंड इकनॉमिक प्रोग्रेस की रिपोर्ट ने किया खुलासा

2050 तक दुनिया भर में तांबे की मांग बढ़कर 5 करोड़ टन तक हो जाने का अनुमान है। यदि तांबा उत्पादन, रीसाइक्लिंग क्षमता नहीं बढ़ाई, तो आयात पर निर्भरता बढ़ जाएगी

Last Updated- August 25, 2025 | 9:12 PM IST
Copper

देश में तांबे की भारी कमी का खतरा उत्पन्न हो गया है। सेंटर फॉर सोशल ऐंड इकनॉमिक प्रोग्रेस की नई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ऊर्जा परिवर्तन, बुनियादी ढांचा विस्तार और औद्योगिक वृद्धि के कारण तांबे की मांग जितनी बढ़ती जा रही है देश में तांबा उत्पादन उसके मुकाबले बहुत कम है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘2050 तक दुनिया भर में तांबे की मांग बढ़कर 5 करोड़ टन तक हो जाने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में यदि भारत के भीतर तांबे के उत्पादन और रीसाइक्लिंग की क्षमता तुरंत नहीं बढ़ाई जाती है तो आयात पर उसकी निर्भरता और भी बढ़ जाएगी।’

हरित ऊर्जा की ओर बढ़ते भारत के कदमों, इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड, इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और उन्नत विनिर्माण के लिए तांबा बहुत अहम है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2030 तक परंपरागत क्षेत्रों में देसी मांग 32.4 लाख टन पहुंच जाएगी, जिसमें से 2.74 लाख टन तांबा तो हरित ऊर्जा के लिए ही चाहिए।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तांबे का अच्छा-खासा भंडार मौजूद होने के बाद भी भारत इसके निर्यात से ज्यादा आयात इसीलिए करता है क्योंकि तांबे की खोज में उसे कम सफलता मिली है, पुरानी तकनीक इस्तेमाल होती है और निजी क्षेत्र का इसमें बहुत कम दखल है। रिपोर्ट कहती है कि तूतीकोरिन स्मेल्टर बंद होने से तांबा उत्पादन 40 फीसदी घट गया और उसके आयात पर निर्भरता बढ़ गई।

दुनिया भर में तांबे की आपूर्ति पर चीन का दबदबा है और 44 फीसदी तांबा प्रसंस्करण वहीं होता है। उधर इंडोनेशिया तांबे के कंसंट्रेट का निर्यात बंद करने की योजना बना रहा है। दोनों बातों का जिक्र करते हुए रिपोर्ट आगाह करती है कि भू-राजनीतिक खतरे, निर्यात पर बंदिश, अयस्क के ग्रेड में आती गिरावट और प्रोसेसिंग की बढ़ती लागत से वैश्विक तांबा आपूर्ति श्रृंखला को खतरा उत्पन्न हो रहा है।

Also Read | Energy Sector को लेकर इंडिया-जापान साथ-साथ, ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप्स के जरिए करेंगे काम

रिपोर्ट में भारत की तांबा वैल्यू चेन सुरक्षित करने के लिए नीतिगत सुझाव दिए गए हैं। उसमें कहा गया है कि भारत को अधिक तांबा निकालने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि भारी मात्रा में तांबा दबा पड़ा है और निकाला नहीं गया है। खनन गतिविधियों में निवेश आकर्षित करने और निवेश पर अच्छा रिटर्न सुनिश्चित करने के लिए भी नीतिगत पहल होनी चाहिए।

IREDA- MNRE के बीच MoU, FY 2025-26 के लिए ₹8,200 करोड़ राजस्व लक्ष्य निर्धारित

First Published - August 25, 2025 | 7:14 PM IST

संबंधित पोस्ट