facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौका

Indian Rupee: रुपया डॉलर के मुकाबले 86.69 के नए निचले स्तर पर, आरबीआई हस्तक्षेप सीमित

तेल आयातकों और विदेशी निवेशकों की डॉलर मांग बढ़ने से रुपये में गिरावट, बाजार 87 रुपये प्रति डॉलर के स्तर की ओर

Last Updated- January 14, 2025 | 10:12 PM IST
Rupee vs Dollar

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक दिन के कारोबारी सत्र के दौरान मंगलवार को 86.69 रुपये प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। डीलरों का कहना है कि विदेशी निवेशकों और तेल आयातकों ने डॉलर की मांग जारी रखी, जिससे रुपये में गिरावट आई। हालांकि, दिन में कारोबारी सत्र के अंत तक रुपये में कुछ सुधार दिखा और यह 86.64 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 86,58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस महीने में अब तक रुपये में 1.18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है जबकि चालू वित्त वर्ष में रुपये में 3.73 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। रुपया 16 कारोबारी सत्रों में 85 रुपये प्रति डॉलर से गिरकर 86 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के डीलर ने कहा, ‘तेल आयातकों और विदेशी बैंकों की तरफ से खरीदारी की गई और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का हस्तक्षेप न्यूनतम था।’

इस बीच बॉन्ड डीलरों ने बताया कि बेंचमार्क 10 साल के सरकारी बॉन्ड यील्ड में 3 आधार अंकों की कमी आई क्योंकि कारोबारियों ने आकर्षक स्तर पर बॉन्ड की खरीदारी की। बाहरी भुगतान के कारण 1 साल और 5 साल के लिए रात भर के ब्याज स्वैप दर में भी क्रमशः 3 आधार अंकों और 1 आधार अंक की गिरावट आई।

एक प्राथमिक डीलरशिप के एक डीलर ने कहा, ‘घरेलू स्तर पर मांग है और कुछ वक्त के लिए 10 साल की बेंचमार्क यील्ड फिलहाल 6.85 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ेगी। साथ ही, आरबीआई नकदी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपाय कर रहे हैं जिससे नकदी बढ़ने की उम्मीद है जो बाजार के लिए सकारात्मक है।’बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि रुपया 86 के स्तर को बाजार की आशंका से काफी पहले ही पार चुका है और जल्द ही 87 प्रति डॉलर के करीब पहुंच सकता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘पूंजी बाजार में सकारात्मक खरीद विशेष रूप से सरकारी कंपनियों के शेयरों की खरीद के साथ ही पिछले दो दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा निवेश किए जाने से रुपये को थोड़ा समर्थन मिला। बजट को लेकर उम्मीदें बढ़ने के बीच इन कारकों से भी आगे मजबूती मिल सकती है। रुपये के लिए कारोबारी सीमा अनुमानित तौर पर 86.25 और 86.85 के बीच है, और प्रतिभागी घरेलू घटनाक्रमों और वैश्विक संकेतों पर ध्यान दे रहे हैं।’

First Published - January 14, 2025 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट