facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

इस बार हो सकती है गन्ने की रिकॉर्ड उपज, 25-26 सीजन में चीनी उत्पादन 35 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद

भारतीय चीनी और जैव ऊर्जा निर्माता संघ (ISMA) ने अनुमान लगाया है कि 2025-26 सीजन के दौरान भारत में सकल चीनी उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 34.90 लाख टन हो जाएगा

Last Updated- September 19, 2025 | 7:53 PM IST
Sugar
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश में इस बार गन्ने का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। सीजन 2025-26 में गन्ने की फसल करीब 487 लाख टन (MT) तक पहुंच सकती है, जो पिछले वर्ष के 450.12  लाख टन से करीब आठ फीसदी अधिक है। यह अनुमान मौजूदा फसल की स्थिति और पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक 85 टन प्रति हेक्टेयर की औसत पैदावार के आधार पर लगाया गया है। गन्ने की कुल बुवाई इस बार 57.31 लाख हेक्टेयर हुई है। गन्ना का रकबा बढ़ने की वजह से इस साल चीनी के उत्पादन में 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

भारतीय चीनी और जैव ऊर्जा निर्माता संघ (ISMA) ने अनुमान लगाया है कि 2025-26 सीजन के दौरान भारत में सकल चीनी उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 34.90 लाख टन हो जाएगा । इस्मा ने सरकार से 2 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति देने और इथेनॉल उत्पादन के लिए 5 लाख टन चीनी आवंटित करने का आग्रह किया है। अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) ने भी अनुमान जताया है कि अनुकूल मौसम और बढ़े हुए क्षेत्रफल के कारण भारत का चीनी उत्पादन 25 फीसदी से अधिक बढ़कर 35.3 लाख टन तक जा सकता है।

गन्ने के रकबे में हुई बढ़ोतरी

कृषि मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि इस साल गन्ने का रकबा पिछले साल के 55.68 लाख हेक्टेयर से 2.9 प्रतिशत अधिक है। जानकारों का कहना है कि अगले महीने जब पहला अनुमान जारी होगा, तो गन्ने के रकबे में सुधार देखने को मिलेगा। प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की बुवाई 11.96 लाख हेक्टेयर और कर्नाटक की 7.36 लाख हेक्टेयर रही है। वहीं सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में बुवाई मामूली घटकर 27.05 लाख हेक्टेयर रही है। पश्चिम भारत शुगर मिल्स एसोसिएशन (WISMA) के अध्यक्ष बी. बी. थोम्बरे का कहना है कि फसल की स्थिति अच्छी है और बांधों में पर्याप्त पानी होने से सिंचाई को लेकर कोई समस्या नहीं है। यदि सर्दियों में कुछ बारिश हो जाए तो पैदावार और बेहतर होगी।

Also Read: Onion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभ

महाराष्ट्र में बंपर उत्पादन का अनुमान

थोम्बरे ने कहा कि महाराष्ट्र 2025-26 में 1.3 करोड़ टन चीनी का उत्पादन कर सकता है, जिसमें 12 लाख टन इथेनॉल के लिए अपेक्षित डायवर्जन भी शामिल है। उत्तर प्रदेश के मिल मालिकों को उम्मीद है कि चालू सीजन के 93 लाख टन से ज्यादा चीनी का उत्पादन करेंगे । तीसरे सबसे बड़े गन्ना और चीनी उत्पादक कर्नाटक में राज्य सरकार को उम्मीद है कि रकबे में वृद्धि के कारण चीनी उत्पादन उसके 63.76 लाख टन के लक्ष्य से अधिक होगा।

15 अक्टूबर से पेराई शुरू करने का अनुरोध

वेस्टर्न इंडिया शुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.बी. थोम्बरे ने कहा कि इस समय फसल बहुत अच्छी लग रही है। फसल को कोई खतरा नहीं है और अगर सर्दियों में थोड़ी बारिश होती है, तो इससे गन्ने को फायदा होगा। सिंचाई के लिए पानी मिलने की कोई चिंता नहीं है क्योंकि बांध भी भरे हुए हैं । मिलों ने राज्य सरकार से 15 अक्टूबर से पेराई शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

First Published - September 19, 2025 | 7:48 PM IST

संबंधित पोस्ट