facebookmetapixel
Cabinet Decisions: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, ₹6014 करोड़ के रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीशिपबिल्डिंग और मरीन सेक्टर को तगड़ा बूस्ट, मोदी सरकार ने ₹69,725 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरीDiwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस की मंजूरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा पेमेंटRealty स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल का आया मन, कहा- प्रोजेक्ट पाइपलाइन दमदार, 52% तक चढ़ सकता है भावGold Price: सोने में आ सकती है 8-10% गिरावट, बढ़ती कीमतों के बीच एक्सपर्ट ने किया आगाहNavratri Pick: Navratna PSU में तेजी की तैयारी, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेटशेयर मार्केट में पैसा लगाएं या न लगाएं? ब्रोकरेज ने बताए 1 महीने से लेकर 5 साल तक के निवेश टिप्सFestival Expenses: त्योहारों में बजट कैसे संभालें? 6 आसान टिप्स जो आपके पैसे बचाएंगेPhonePe जल्द लाएगी IPO! सेबी के पास कॉ​​न्फिडें​शियल रूट से दायर किया ड्राफ्ट पेपर्सकोटक लाइफ ने लॉन्च किया ‘EDGE’, मिलेगा 40 साल तक गारंटीड इनकम और लाइफ कवर

New UPI Rules: 3 नवंबर से UPI पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, NPCI ने जारी किए नए नियम

NPCI का यह कदम यूपीआई सिस्टम को तेज़, भरोसेमंद और हाई-वैल्यू डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव है।

Last Updated- September 23, 2025 | 1:05 PM IST
UPI
Representative Image

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई (UPI) सेटलमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब 3 नवंबर से ऑथराइज्ड और डिस्प्यूट सेटलमेंट को अलग-अलग किया जाएगा। एनपीसीआई का कहना है कि इस कदम से पेमेंट सिस्टम की कार्यप्रणाली और बेहतर होगी और रोजाना सेटलमेंट प्रक्रिया समय पर पूरी हो सकेगी।

सेटलमेंट साइकिल में बदलाव

अभी तक यूपीआई में दिनभर में 10 सेटलमेंट साइकिल होती हैं, जिनमें ऑथराइज्ड और डिस्प्यूट दोनों तरह के लेन-देन शामिल रहते हैं। लेकिन अब नए नियम के तहत:

  • 1 से 10 नंबर तक की साइकिल में सिर्फ ऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन ही शामिल होंगे। इन साइकिलों में कोई भी डिस्प्यूट प्रोसेस नहीं किया जाएगा। कट-ओवर टाइमिंग और RTGS पोस्टिंग टाइमलाइन पहले की तरह ही रहेंगी।

  • 11 और 12 नंबर की साइकिल में केवल डिस्प्यूट ट्रांजैक्शन होंगे। यानी विवाद से जुड़े लेन-देन इन्हीं दो साइकिलों में प्रोसेस होंगे। इसके लिए NTSL फाइल नेमिंग में DC1 और DC2 (जहां DC का मतलब Dispute Cycle है) का इस्तेमाल होगा।

  • बाकी नियम जैसे सेटलमेंट टाइमिंग, रिकंसिलिएशन रिपोर्ट और जीएसटी रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: अब UPI से ही ₹10 लाख तक का पेमेंट! चुनिंदा ट्रांजेक्शन्स पर बढ़ाई गई लिमिट, चेक करें लिस्ट

P2M पेमेंट लिमिट बढ़ी

इसी के साथ एनपीसीआई ने पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) ट्रांजैक्शन लिमिट भी बढ़ा दी है। अब खास कैटेगरी में एक दिन में 10 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा। यह नियम 15 सितंबर से लागू हो चुका है। इसका उद्देश्य बड़े पेमेंट्स को आसान बनाना और हाई-वैल्यू सेगमेंट में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है। हालांकि पर्सन-टू-पर्सन (P2P) ट्रांजैक्शन लिमिट फिलहाल 1 लाख रुपये प्रति दिन ही बनी रहेगी।

First Published - September 23, 2025 | 1:05 PM IST

संबंधित पोस्ट