facebookmetapixel
एनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमकेIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरल

नवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

एयर इंडिया समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस शुरुआत में 15 शहरों के लिए 20 दैनिक प्रस्थान करेगी और 2026 तक इसे 60 दैनिक प्रस्थान तक बढ़ाने की योजना है।

Last Updated- September 23, 2025 | 2:53 PM IST
Air India flight
Representative Image

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से जल्द ही दैनिक हवाई सेवाएं शुरू होने वाली है। Air India Group इस हवाई अड्डे के संचालन के पहले चरण से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करेगी । प्रारंभिक चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 15 से अधिक शहरों के लिए 20 दैनिक प्रस्थान (40 एयर ट्रैफिक मूवमेंट या एटीएम) और  2026 के मध्य तक 5 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थानों सहित 55 दैनिक प्रस्थान (110 एटीएम) और 2026 की सर्दियों तक 60 दैनिक प्रस्थान (120 एटीएम) तक विस्तार की योजना है।

एयर इंडिया समूह ने आज अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा संचालित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए ) से संचालन के पहले चरण से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने की जानकारी दी । एयर इंडिया समूह की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि नए हवाई अड्डे के संचालन के प्रारंभिक चरण में, एयर इंडिया समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस 20 दैनिक प्रस्थान या 40 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) संचालित करेगी, जो 15 भारतीय शहरों को जोड़ेगी। एयर इंडिया समूह 2026 के मध्य तक एनएमआईए से 5 दैनिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों सहित 55 दैनिक प्रस्थान (110 एटीएम) तक विस्तार करेगा। एयर इंडिया समूह का लक्ष्य  2026 की सर्दियों तक एनएमआईए से अपने परिचालन को 60 दैनिक प्रस्थान (120 एटीएम) तक विस्तारित करना है, जिससे यात्रियों को प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से निर्बाध रूप से जोड़ा जा सके।

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हम नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन शुरू करने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि मुंबई एक से अधिक हवाई अड्डों वाले विश्व के शहरों की श्रेणी में शामिल हो गया है। हमें अदाणी एयरपोर्ट्स के साथ मिलकर एनएमआईए को न केवल शेष भारत से जोड़ने वाले एक केंद्र के रूप में, बल्कि अपनी रणनीतिक भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यात्रियों और माल ढुलाई दोनों के लिए देश के प्रमुख वैश्विक पारगमन केंद्रों में से एक के रूप में विकसित करने में खुशी हो रही है।  एनएमआईए में हमारा विस्तार एक वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में भारत के विकास में सहायक होगा।

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण बंसल ने कहा कि हम अपने एक मूल्यवान एयरलाइन भागीदार के रूप में नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया समूह का स्वागत करते है। उनकी महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाएं और वैश्विक दृष्टिकोण एनएमआईए को वैश्विक विमानन में एक मानक बनाने के हमारे उद्देश्य के साथ पूरी तरह से संरेखित हैं। यह साझेदारी मुंबई के कनेक्टिविटी परिदृश्य को फिर से परिभाषित करेगी और भारत की जुड़वां हवाई अड्डा रणनीति को मजबूत करेगी। यात्रियों के लिए दक्षता और सर्वोत्तम अनुभव बढ़ाने के लिए एनएमआईए द्वारा अपनाई गई तकनीक आने वाले दशकों में निर्बाध और बेहतर यात्री यात्रा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इंडिगो और अकासा एयर करेंगी सेवाओं की शुरुआत

इंडिगो शुरुआत में नवी मुंबई एयरपोर्ट से रोजाना 15 से ज्यादा शहरों के लिए 18 डेली फ्लाइट (डोमेस्टिक) ऑपरेट करेगी। जबकि मार्च 2026 तक इंडिगो को 14 इंटरनेशनल रूट समेत कुल 79 डेली फ्लाइट ऑपरेट करने की उम्मीद है। नवंबर 2026 तक ये संख्या 100 डेली फ्लाइट्स को पार करने का अनुमान है। अकासा एयर भी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक प्रमुख पार्टनर है, जो शुरुआत में 100 से ज्यादा साप्ताहिक घरेलू उड़ानें संचालित करेगी और नवंबर 2026 तक इसे बढ़ाकर 300 से ज्यादा घरेलू और 50 अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक उड़ान तक विस्तारित करने की योजना है।

मुंबई एयरपोर्ट का कम होगा बोझ

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण पांच चरणों में किया जा रहा है, जिसके प्रारंभिक चरण में प्रति वर्ष 2 करोड़ यात्रियों (एमपीपीए) की क्षमता और 5 लाख मीट्रिक टन (एमएमटी) कार्गो के संचालन की उम्मीद है। पूर्णतया तैयार होने पर एनएमआईए की क्षमता 90 एमपीपीए की होगी तथा प्रतिवर्ष 3.2 एमएमटी कार्गो का संचालन किया जा सकेगा। मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट सालाना 4.5 करोड़ यात्रियों को मैनेज करता है। लेकिन, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से मुंबई के मौजूदा एयरपोर्ट का बोझ कम हो जाएगा।

First Published - September 23, 2025 | 2:53 PM IST

संबंधित पोस्ट