facebookmetapixel
Post Office FD: ₹15 लाख एकमुश्त जमा; 1, 2, 3, और 5 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई? देखें कैलकुलेशनपेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा 30% रिटर्न! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीदने का सही मौका₹23,000 करोड़ की बिकवाली! आखिर क्या डर बैठ गया है रिटेल निवेशकों में?LPG Connection: दूसरा गैस सिलेंडर लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, जानें कुल कितना खर्च आएगाMeesho IPO की तूफानी शुरुआत, रिटेल हिस्सा एक घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब; GMP 42% पर पंहुचास्नूपिंग विवाद के बीच Sanchar Saathi ऐप की धूम: एक दिन में 6 लाख डाउनलोड, 10X उछालCorona Remedies IPO: 8 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलServices PMI: भारत की सेवा क्षेत्र में तेजी, नवंबर में PMI 59.8 पर पहुंचाRBI MPC December 2025 meeting: जानें कब और कहां देखें RBI गवर्नर का लाइव संबोधनयूक्रेन पर US-Russia वार्ता आगे बढ़ी, लेकिन समाधान अभी दूर: पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोव

ट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहा

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की नई योजना के तहत गाजा छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी और यदि दोनों पक्ष इसे स्वीकार करते हैं तो युद्ध तुरंत समाप्त किया जाएगा।

Last Updated- September 30, 2025 | 10:37 AM IST
Trump and Netanyahu
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 29 सितंबर, 2025 को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस के स्टेट डाइनिंग रूम में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। (फोटो: रॉयटर्स)

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और कहा कि दोनों नेताओं ने गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए एक योजना पर सहमति जताई है। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमास इस योजना की शर्तों को स्वीकार करेगा या नहीं।

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस 20-प्वाइंट प्लान का मकसद इजराइल के गाजा युद्ध को समाप्त करना और फिलिस्तीन में एक अस्थायी प्रशासनिक बोर्ड स्थापित करना है, जिसका नेतृत्व ट्रंप और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की नई योजना के तहत गाजा छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी और यदि दोनों पक्ष इसे स्वीकार करते हैं तो युद्ध तुरंत समाप्त किया जाएगा। इसमें हमास से यह भी कहा गया है कि इजराइल द्वारा योजना को स्वीकार किए जाने के 72 घंटे के भीतर सभी बंधकों को रिहा किया जाए।

ट्रंप ने नेतन्याहू के साथ बैठक की शुरुआत में योजना का ब्योरा देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हम बहुत करीब हैं,” और यह भी जोड़ा कि यदि हमास प्रस्तावित शांति समझौते को स्वीकार नहीं करता, तो इजराइल को हमास को हराने के लिए अमेरिका का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा। नेतन्याहू ने कहा, “यदि हमास आपकी योजना को अस्वीकार करता है, या स्वीकार करता है और फिर उसका विरोध करता है, तो इजराइल इसे स्वयं पूरा करेगा। यह आसान तरीके से या कठिन तरीके से किया जा सकता है, लेकिन यह किया जाएगा।”

योजना के अनुसार, जब सभी बंधक सुरक्षित रूप से लौट आएंगे, तो वे हमास सदस्य जो “शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने हथियारों को निरस्त करते हैं,” उन्हें माफी दी जाएगी। इसके अलावा, जो हमास सदस्य गाजा छोड़ना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित मार्ग प्रदान किया जाएगा।

नेतन्याहू ने कतर से मांगी माफी

नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस दौरे के दौरान कतर के समकक्ष से हाल ही में दोहा में हमास अधिकारियों पर किए गए सैन्य हमले के लिए औपचारिक माफी मांगी।

जब नेतन्याहू ने ट्रंप से मुलाकात की, उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी को फोन किया। व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, नेतन्याहू ने गहरा खेद जताया कि दोहा में इजराइली सैन्य हमले में एक कतर सैनिक की मृत्यु हो गई।

9 सितंबर को, इजराइल ने कतर में हमास की राजनीतिक नेतृत्व का मुख्यालय निशाना बनाया था, जब समूह के शीर्ष नेता अमेरिकी Ceasefire प्रस्ताव पर विचार कर रहे थे। यह हमला अमेरिका के सहयोगी के क्षेत्र में किया गया, जिससे संघर्ष विराम वार्ता पर असर पड़ा।

नेतन्याहू की कॉल के बाद, व्हाइट हाउस ने कहा कि कतर ने इजराइली पीएम की आश्वासन को स्वागत किया और क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता में सार्थक योगदान जारी रखने की तैयारी व्यक्त की।

ट्रंप द्वारा 20-बिंदुओं की योजना पेश करने के बाद, अल थानी और मिस्र के खुफिया प्रमुख ने इस प्रस्ताव को हमास के वार्ता प्रतिनिधियों को प्रस्तुत किया, जो अब इसे समीक्षा कर रहे हैं।

PA ने किया ट्रंप की योजना का स्वागत

वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) ने ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि वह योजना में उल्लिखित सुधारों को लागू करने के लिए तैयार है, जिससे गाजा में अपनी उपस्थिति पुनर्स्थापित की जा सके। इसे संभावित रूप से फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला कदम माना जा रहा है।

PA ने एक बयान में कहा, “हमने आधुनिक, लोकतांत्रिक और गैर-सैनिकीकृत फिलिस्तीनी राज्य की इच्छा जताई है, जो बहुलता और शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण के लिए प्रतिबद्ध है।” साथ ही इसमें नए चुनाव, स्कूल की किताबों में बदलाव और उन परिवारों को भुगतान प्रणाली समाप्त करने जैसी सुधारों का वादा किया गया जो इजराइल पर हमलों में शामिल मिलिटेंट्स के हैं।

नेतन्याहू-ट्रंप बैठक संवेदनशील समय पर

नेतन्याहू और ट्रंप की बैठक तथा कतर समकक्ष से औपचारिक माफी ऐसे समय में हुई जब इजराइल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग हो रहा है और कई देशों से समर्थन खो चुका है, जो पहले उसके सहयोगी थे।

यह बैठक उन दिनों में हुई जब कई यूरोपीय देशों ने न्यूयॉर्क में 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से पहले फिलिस्तीनी राज्य को औपचारिक रूप से मान्यता दी। UNGA में अपने भाषण के दौरान, दर्जनों अधिकारी और कूटनीतिज्ञ वॉकआउट कर गए, जिससे हॉल के बड़े हिस्से खाली रह गए।

First Published - September 30, 2025 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट