facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

NBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफा

NBFC Stock To Buy: ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू की है।

Last Updated- September 22, 2025 | 2:58 PM IST
NBFC HDB Financial Services Share price

NBFC Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (22 सितंबर) को गिरावट देखने को मिली। बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के H1बी वीजा नियमों में सख्ती की वजह से बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा। ट्रंप ने वीकेंड में एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए है। इसके तहत H-1B वीजा एप्लिकेशन फी को पहले के 2,000-5,000 डॉलर से बढ़ाकर 100,000 डॉलर कर दिया गया है। इससे बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ और आईटी शेयरों में दबाव के चलते बाजार नीचे आया। इस माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी HDB Financial Services पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू की है।

HDB Financial Services पर टारगेट प्राइस ₹915

ब्रोकरेज ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDBFS) पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 915 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 780 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे है।

ब्रोकरेज का कहना है कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ (HDB Financial Services) ने एक ऐसी स्ट्रेटेजी अपनाई है जो लॉन्ग टर्म में सस्टेनेबल डेवेलपमेंट और मुनाफे के बीच संतुलन बनाए रखती है। कंपनी मुख्य क्षेत्रों जैसे सोर्सिंग, अंडरराइटिंग, ऑपरेशंस और रिस्क मैनेजमेंट में स्वतंत्र रूप से काम करती है। इसके बावजूद, इसे अपनी पैरेंट कंपनी एचडीएफसी बैंक (जिसकी 74% हिस्सेदारी है) की मजबूत ब्रांड वैल्यू और स्थापित विरासत से बड़ा लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें: Adani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूट

निर्मल बंग के अनुसार, कंपनी का मार्जिन लगभग 7% पर मजबूत बना हुआ है। यह लगभग 14% के लोन यील्ड और अनुशासित स्प्रेड मैनेजमेंट से समर्थित है। हालांकि, ऑपरेटिंग एफिशिएंसी अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कमजोर है। ऑपरेटिंग खर्च-से-लोन रेश्यो करीब 4.8% है और कॉस्ट-टू-इनकम रेश्यो लगभग 49% है। इसका कारण कंपनी का विस्तार और टेक्नोलॉजी में निवेश है।

₹835 पर लिस्ट हुए थे HDB Financial के शेयर

एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 2 जुलाई को शेयर बाजार में मजबूत एंट्री के साथ लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई, दोनों पर ₹835 पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस 740 रुपये से करीब 12.84 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 7 फीसदी नीचे चल रहे है। स्टॉक का 52 वीक हाई 891.65 रुपये और 52 वीक लो 732.30 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 64,536.14 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 22, 2025 | 2:43 PM IST

संबंधित पोस्ट