facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

केंद्र सरकार ने यूपी व गुजरात में दलहन-तिलहन फसलों की खरीद को दी ​मंजूरी, किसानों को मिलेंगे ₹13,890 करोड़

इन दोनों राज्यों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर उड़द, अरहर, मूंग, तिल, मूंगफली, सोयाबीन की खरीद की जाएगी।

Last Updated- September 23, 2025 | 9:11 PM IST
Shivraj singh chouhan

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और गुजरात से प्रमुख दलहन और तिलहन फसलों की खरीद को मंजूरी दी है। इन दोनों राज्यों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर उड़द, अरहर, मूंग, तिल, मूंगफली, सोयाबीन की खरीद की जाएगी। जिससे किसानों की झोली में 13,890.60 करोड़ रुपये आएंगे। इन फसलों की खरीद को लेकर आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों राज्यों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ कृषि अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में चौहान ने कहा कि किसानों के हित में पूरी खरीद प्रक्रिया पारदर्शी, डिजिटल व सुचारू रूप से की जाए, जिस पर दोनों राज्यों के कृषि मंत्रियों ने कहा कि उपज खरीद आधुनिक बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण व पीओएस मशीन व्यवस्था के साथ डिजिटल पोर्टलों के जरिए होगी।

उत्तर प्रदेश में कितनी मात्रा में खरीदेगी दलहन-तिलहन फसलें?

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने आज बैठक में उत्तर प्रदेश में 2,2,860 टन उड़द (100 फीसदी) खरीद को मंजूरी दी, जिसका मूल्य 1,777.30 करोड़ रुपये होगा। अरहर की भी शत-प्रतिशत 1,13,780 टन खरीद को मंजूरी मिली है, जिसकी कीमत 910.24 करोड़ रुपये है। केंद्र सरकार ने राज्य से 17.38 करोड़ रुपये मूल्य की 1,983 टन मूंग की खरीद को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 299.42 करोड़ रुपये मूल्य की 30,410 टन तिल और 722.22 करोड़ रुपये मूल्य की 99,438 टन मूंगफली खरीदने को स्वीकृति दी है।

Also Read: सोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भाव

गुजरात में कितनी दलहन-तिलहन खरीद को मिली मंजूरी?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने गुजरात में किसानों के लिए उड़द की पूरी 47,780 टन खरीद को मंजूरी दी है, जिसकी कुल कीमत 372.68 करोड़ रुपये होगी। इसके साथ ही गुजरात में 585.57 करोड़ रुपये मूल्य की 1,09,905 टन सोयाबीन और 9,167.08 करोड़ रुपये मूल्य की 12,62,163 टन मूंगफली खरीद की मिली है। केंद्र सरकार गुजरात से उड़द भी खरीदेगी। चौहान ने गुजरात से 38.71 करोड़ रुपये मूल्य की 4,415 टन मूंग की खरीद को मंजूरी दी है।

First Published - September 23, 2025 | 9:05 PM IST

संबंधित पोस्ट