facebookmetapixel
वक्फ विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: कानून पर रोक नहीं, लेकिन परिषद में होंगे सिर्फ 3 गैर-मुस्लिम सदस्यSBI और दूसरे प्राइवेट बैंक Yes Bank का शेयर बेचकर कमाएंगे ₹13,483 करोड़! ₹10 का शेयर अब बिकेगा ₹21.50 मेंM&M से लेकर Ashok Leyland तक, इन 3 Auto Stocks में बन रहा खरीदारी का मौका, ब्रोकरेज ने कहा- 25% तक मिलेगा रिटर्नUrban Company IPO मिला या नहीं ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग का इशारासोना लुढ़का, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी; जानें MCX पर आज के भावShringar House IPO Allotment today: शेयर मिले या नहीं? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP दे रहा मुनाफे के संकेतफ्री कैश का अलर्ट: इस कंपनी ने दिया 350% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बस आने ही वाली हैStocks to Watch today: Apollo Hospitals से लेकर Adani Power और Tata Tech; इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट; फेड की बैठक से पहले निवेशक सतर्क1000 पर लगाइए स्टॉप-लॉस, 2160 तक बनेगा पैसा – एनालिस्ट ने बताए खरीदने के लिए दो धांसू स्टॉक्स

बढ़ी पेट्रोलियम की खपत

Last Updated- December 11, 2022 | 1:46 AM IST

भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने लगे हैं। स्टील और सीमेंट क्षेत्र के बाद अब पेट्रोलियम उत्पादों के मामले में भी कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं।
जनवरी और फरवरी मे 3.4 और 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब मार्च में पेट्रोलियम उत्पादों की खपत में 6.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल और डीजल के मामले में यह बढ़ोतरी दो अंकों की विकास दर होने की ओर अग्रसर है। इन दो उत्पादों का पेट्रोलियम उत्पादों के खपत में कुल योगदान आधे से ज्यादा है।
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) के निदेशक (विपणन) जीसी डागा ने कहा, ‘संसदीय चुनावों को देखते हुए अप्रैल और मई के दौरान पेट्रोलियम की खपत में और सुधार हो सकता है।’ इसके साथ ही रबी की फसलें, जैसे गेहूं, दाल और तिलहन की फसलें आने और कारोबारी गतिविधियां बढ़ने के चलते भी इस दौरान मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। 
वित्त वर्ष 2008-09 में खपत में बढ़ोतरी 5 प्रतिशत रही, जो पिछले 3 साल में सबसे कम है। 2007-08 में विकास दर 6.8 प्रतिशत थी। मार्च के दौरान खपत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पेट्रोल में हुई, जिसमें 13.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। डीजल की खपत भी प्रभावी रूप से 11.5 प्रतिशत बढ़ी।
पेट्रोल और डीजल की वार्षिक वृध्दि दर क्रमश: 9.1 और 9.4 प्रतिशत रही। बिजली के उत्पादन में काम आने वाले नेफ्था की खपत भी बढ़ने के आसार हैं, क्योंकि सरकार ने शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दे दी है। विमानों में प्रयोग किए जाने वाले ईंधन (एटीएफ) की खपत में मार्च के दौरान 8.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

First Published - April 21, 2009 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट