facebookmetapixel
34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचल

पोल्ट्री कारोबार की सेहत में सुधार

Last Updated- December 09, 2022 | 10:42 PM IST

दिल्ली में पिछले दो महीनों से मंदा चल रहे पोल्ट्री कारोबार की सेहत सुधरने लगी है। दाने की कीमत कम होने व मांग निकलने के कारण पोल्ट्री के कारोबार में 10-15 फीसदी तक की तेजी आई है।


अगले माह इसकी मांग में और तेजी आने की संभावना है। दिल्ली में रोजाना 5 लाख किलोग्राम मुर्गें-मुर्गियों की बिक्री होती है। यहां की सबसे बड़ी गाजीपुर मंडी में पोल्ट्री कारोबार से 87 कमीशन एजेंट जुड़े हुए हैं।

कारोबारियों के मुताबिक गत अक्टूबर-नवंबर के दौरान दाने व चूजे की कीमत तेज होने के कारण उनका कारोबार मंदा हो चला था। कारोबार में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आ गयी थी, लेकिन अब दाने की कीमत में भी कमी आ गयी है और चूजे के भाव भी गिर गये है।

गत नवंबर के दौरान दाने 20 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहे थे जबकि फिलहाल इसकी कीमत 15-16 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गयी है। वैसे ही प्रति चूजे की कीमत 20 रुपये से घटकर 15 रुपये रह गयी है।

वर्तमान में गाजीपुर मंडी में मुर्गा की कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम है। गाजीपुर पोल्ट्री एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद उमर पप्पी बताते हैं, ‘मंडी में एक मुर्गा पर लगभग 8-10 रुपये की बचत हो रही है। पहले लागत निकलना भी मुश्किल हो रहा था।’

कारोबारियों के मुताबिक एक चूजा एक माह में 1.5 किलोग्राम दाना खाकर 1.5 किलोग्राम का हो जाता है। इस हिसाब से उसकी लागत 60 रुपये बैठती है जबकि 1.5 किलोग्राम का मुर्गा 75 रुपये में बिकता है।

उन्होंने बताया कि मक्के की कीमत कम होने के कारण दाने में गिरावट दर्ज की गयी है। दाने में 70 फीसदी हिस्सा मक्के का होता है। बाकी के 30 फीसदी में बाजरा, सोया केक व अन्य अनाज होते हैं।

दिल्ली की मंडी में चूजे की 70 फीसदी आपूर्ति हरियाणा से, 20 फीसदी राजस्थान से और 10 फीसदी उत्तर प्रदेश से की जाती है। कारोबारियों ने यह भी बताया कि अगले माह शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण पोल्ट्री कारोबार में और तेजी आएगी।

First Published - January 21, 2009 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट