facebookmetapixel
Sundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?IRCTC New Rule: रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग नियम, आधार लिंक नहीं तो इस समय नहीं कर सकेंगे बुकिंग

GVA: कृषि क्षेत्र की वृद्धि 4 साल के निचले स्तर पर पहुंचने का अनुमान, फसल कमजोर होने का दिखेगा असर

अनुमान से पता चलता है कि इस साल सभी प्रमुख खरीफ फसलों मूंग, उड़द, सोयाबीन और गन्ने का उत्पादन प्रभावित हो सकता है।

Last Updated- January 05, 2024 | 10:04 PM IST
Rabi Season Crop

वित्त वर्ष 2023-24 में कृषि, वानिकी और मत्स्य क्षेत्र के लिए स्थिर मूल्य पर भारत का सकल मूल्यवर्धन (जीवीए) घटकर 4 साल के निचले स्तर 1.8 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है। शुक्रवार को जारी जीडीपी के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक खरीफ की फसल कमजोर होने और रबी की शुरुआती बोआई कमजोर रहने के कारण ऐसा होने की संभावना है।

बहरहाल कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि जीवीए के आंकड़ों में बदलाव हो सकता है क्योंकि शुरुआती अनुमान 5-6 महीनों के आंकड़ों के मुताबिक तैयार किए जाते हैं और अंतिम तस्वीर फरवरी में ही सामने आएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘यह निराशाजनक है, क्योंकि हम उम्मीद कर रहे थे कि वित्त वर्ष 24 में जीवीए करीब 3 से 3.5 प्रतिशत के बीच रहेगा।’

पहले अनुमान के मुताबिक असमान बारिश के कारण 2023-24 में करीब सभी खरीफ फसलों का उत्पादन कम रहा है, जबकि चना जैसी कुछ रबी फसलों की शुरुआती बोआई भी मिट्टी में नमी कम होने के कारण प्रभावित हुई है।

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि मौजूदा भाव पर कृषि, बागवानी और मत्स्य क्षेत्र का जीवीए वित्त वर्ष 24 में 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 12.1 प्रतिशत था। इससे वित्त वर्ष 22 में महंगाई का असर 3.7 प्रतिशत है, जो वित्त वर्ष 23 में 8.1 प्रतिशत था।

बहरहाल पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक खरीफ की सबसे बड़ी फसल चावल का उत्पादन 2023-24 में 3.79 प्रतिशत घटकर 1,063.1 लाख टन रह सकता है, जो 2022-23 के अंतिम अनुमान में 1,105.0 लाख टन था।

इतना ही नहीं, अनुमान से पता चलता है कि इस साल सभी प्रमुख खरीफ फसलों मूंग, उड़द, सोयाबीन और गन्ने का उत्पादन प्रभावित हो सकता है।

रबी की सबसे बड़ी दलहन फसल चने के रकबे में गिरावट के कारण रबी की फसलों का रकबा 5 जनवरी, 2024 तक पिछले साल से 1.24 प्रतिशत कम रहा है।

First Published - January 5, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट