facebookmetapixel
2025 में सोना 65% चढ़ा, स्मॉल-कैप शेयर गिरे; स्मॉलकेस मैनेजर बोले- भीड़ के पीछे भागे तो हो सकता है नुकसानमोनार्क ने उतारी पहली PMS स्कीम, लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकसडिफेंस स्टॉक देगा 25% रिटर्न! मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज; कहा- बड़े ऑर्डर्स से ग्रोथ को मिलेगी रफ़्ताररिकॉर्ड गिरावट के बाद भी क्यों नहीं लौट रही रुपये में मजबूती?Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहस

Groundnut Price: बाकी तिलहनों के उलट मूंगफली के भाव मजबूत, महीने भर में 200 रुपये बढ़े भाव

Last Updated- May 29, 2023 | 8:06 PM IST

ज्यादातर तिलहनों के दाम तेजी से गिर रहे हैं, लेकिन मूंगफली के भाव मजबूत बने हुए हैं। इसकी वजह मूंगफली की कम पैदावार के बीच निर्यात मांग बढ़ना है। मूंगफली की समर सीजन वाली फसल भी कमजोर हैं। ऐसे में आगे भी मूंगफली बहुत ज्यादा सस्ती होने की संभावना कम है।

पिछले साल से 20 फीसदी महंगी मूंगफली, महीने भर में 200 रुपये बढ़े भाव

पिछले साल इन दिनों पेराई गुणवत्ता वाली मूंगफली 6,500 रुपये बिक रही थी, जो इस साल बढ़कर 8,000 रुपये क्विंटल बिक रही है। साल भर में मूंगफली के दाम 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं। बीते एक माह के दौरान मूंगफली की कीमतों में 2.5 फीसदी इजाफा हुआ है। हालांकि समर सीजन वाली नई मूंगफली की आवक से सप्ताह भर में भाव 200 रुपये क्विंटल गिरे हैं।

रबी व समर सीजन में मूंगफली उत्पादन में गिरावट

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस रबी सीजन में 14.74 लाख टन मूंगफली का उत्पादन होने का अनुमान है, जो पिछले रबी सीजन के 17 लाख टन से कम है। जिंस विश्लेषक और एग्रीटेक कंपनी green agrevolution pvt ltd में रिसर्च हेड इंद्रजीत पॉल ने बताया कि पिछले साल समर सीजन में 8.60 लाख टन मूंगफली का उत्पादन हुआ था। इस साल बोआई कम होने से इसका उत्पादन घटकर 7.50 से 7.60 लाख टन रह सकता है। पॉल कहते हैं कि रबी सीजन में पहले से ही उत्पादन कम था। अब समर सीजन में भी पैदावार घटने से मूंगफली के भाव अन्य तिलहनों की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद मजबूत बने हुए हैं।

बढ़ रहा है मूंगफली का निर्यात

अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कि उत्पादन तो कम है ही, साथ ही गल्फ देशों और चीन को बड़े पैमाने पर भारत से मूंगफली निर्यात हो रही है। इसलिए इसके भाव अन्य तिलहनों की कीमतों में 30 फीसदी तक गिरावट के बावजूद मजबूत बने हुए हैं। सरसों, सोयाबीन व सूरजमुखी जैसे तेलों के दाम साल भर में 35 से 50 फीसदी गिर चुके हैं। जबकि मूंगफली तेल के दाम पिछले साल के बराबर 160 से 165 रुपये लीटर है।

एपीडा के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020-21 की मार्च-फरवरी अवधि में 4.76 लाख टन मूंगफली का निर्यात हुआ था, जबकि वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में 5.80 लाख टन मूंगफली निर्यात हो चुकी है। इस तरह मूंगफली निर्यात में करीब 22 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।

First Published - May 29, 2023 | 8:06 PM IST

संबंधित पोस्ट