facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

दशहरी के निर्यातकों को पहचान दिलाएगी सरकार

Last Updated- December 08, 2022 | 9:47 AM IST

लखनऊ स्थित क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान और विश्लेषण केंद्र (आरएफआरएसी) मलिहाबाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उपजने वाला और अपने स्वाद के लिए पूरी दुनिया में मशहूर दशहरी आम के निर्यातकों को प्रमाणित करने में जुट गया है।


मालूम हो कि कुछ महीने पहले राष्ट्रीय वानिकी बोर्ड (नैशनल हॉर्टीकल्चर बोर्ड) ने दशहरी आम का पंजीकरण भौगोलिक संकेतक अधिनियम (जीआईए) के तहत किया था। गौरतलब है कि जीआई के तहत पंजीकरण होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में किसी उत्पाद की मार्केटिंग बेहतर तरीके से संभव हो पाती है।

आरएफआरएसी इसके लिए मलिहाबादी दशहरी आम के नमूने एकत्रित करेगा, ताकि इसका डीएनए फिंगरप्रिंटिंग लिया जा सके। इस आम के सभी निर्यातकों के उत्पादों का मिलान असली दशहरी के डीएनए फिंगरप्रिंटिंग से किया जाएगा, जिससे खेप की प्रमाणिकता जांची जा सके। केंद्र निदेशक आर पी सिंह ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि हमने तो इसके लिए जरूरी सारे उपकरण भी मंगा लिए हैं।

बता दें कि दशहरी आम असल में लखनऊ जिले के मलिहाबाद इलाके में पैदा होता है। अपने मिठास और स्वाद के लिए पूरी दुनिया में मशहूर इस आम की मांग बहुत अधिक है। देश के अलावा इस आम को मुख्यत: खाड़ी के देशों, थाईलैंड, मलयेशिया और सिंगापुर को निर्यात किया जाता है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मलिहाबाद इलाके में इसका उत्पादन करीब 5 लाख टन है, जबकि इसके बागान वहां 24,000 हेक्टेयर में फैले हैं। हालांकि भंडारण, पैकेजिंग और परिवहन के पुख्ता इंतजाम न होने से महज 400 टन आम ही नियर्त हो पाता है।

इतना ही नहीं, जानकारों के मुताबिक यहां के आमों को पाकिस्तानी आम से तगड़ी चुनौती मिल रही है। खासकर, खाड़ी के देशों में क्योंकि यहां के बाजारों में पाकिस्तान के आम दूरी कम रहने से जल्दी और सस्ते दरों पर पहुंचते हैं।

अखिल भारतीय आम उत्पादक संघ के अध्यक्ष इंशराम अली ने बताया कि जीआई पंजीकरण से निर्यातकों को तभी मदद मिलेगी जब वे अपने उत्पाद की गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बहाल रखेंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश मंडी परिषद दशहरी आम का विपणन सालों से नवाब ब्रांड के तहत करता रहा है।

परिषद के निदेशक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राय: यह देखा गया है कि जीआई पंजीकरण हासिल होने से किसी उत्पाद को बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिलता। हां, उस उत्पाद की पहचान अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और उपभोक्ताओं के बीच जरूर बन जाती है।

उन्होंने कहा, ”जब तक इलाके के उत्पादक यूरोपियन गुड्स एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेस (यूरोगैप) को नहीं अपनाते तब तक इन्हें अमरीका और यूरोप के बाजारों में घुसने की अनुमति नहीं मिलेगी।” यूरोगैप जैविक खेती और कीटनाशकों और उर्वरकों के न्यूनतम प्रयोग से पैदा होने वाले उत्पादों को ही मिलता है।

First Published - December 17, 2008 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट