facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौका

Government tomato sell: केंद्र सरकार ने दिल्ली में सस्ता टमाटर बेचना शुरू किया, 50 प्रमुख स्थानों पर की जा रही बिक्री

महीने भर में टमाटर के भाव बढ़कर हुए दोगुने

Last Updated- October 07, 2024 | 4:59 PM IST
tomato price

देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने टमाटर की महंगाई से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कदम उठाया है। सरकार ने अपनी एजेंसियों के माध्यम से रियायती दर पर दिल्ली में टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। लंबे समय तक चले मॉनसून का टमाटर की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा है। जिससे महीने भर में इसके दाम बढ़कर दोगुने हो गए हैं।

किस भाव पर मिलेगा सरकारी टमाटर?

केंद्र सरकार की एजेंसी National Cooperative Consumers’ Federation of India Limited (NCCF) ने आज से 65 रुपये किलो के रियायती भाव पर राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की बिक्री शुरू की है। उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने NCCF द्वारा रियायती भाव टमाटर बेचने के लिए आज मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिल्ली में टमाटर की बिक्री 50 प्रमुख स्थानों पर की जा रही है। NCCF ने सस्ते टमाटर की बिक्री बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत की है। ताकि उपभोक्ताओं को टमाटर की महंगाई से राहत दी जा सके। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों में लंबे समय तक मानसून के कारण बारिश और उच्च आर्द्रता की वजह टमाटर की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। NCCF प्रमुख शहरों में 35 रुपये किलो के भाव पर प्याज भी बेच रहा है।

खुदरा बाजार में कितना महंगा बिक रहा है टमाटर?

महीने भर में देश में टमाटर के दाम दोगुने तक बढ़ चुके हैं। उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक एक महीने पहले देश में टमाटर की मॉडल कीमत (ज्यादातर बिक्री इसी भाव पर होती है) 40 रुपये किलो थी, जो अब बढ़कर 80 रुपये किलो हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय टमाटर का अधिकतम खुदरा मूल्य 120 रुपये किलो हैं। विभाग के मुताबिक दिल्ली के खुदरा बाजार में टमाटर की औसत कीमत महीने भर में 43 रुपये से बढ़कर 90 रुपये किलो गई है। एक महीने में देश भर में टमाटर के औसत खुदरा दाम 44.54 रुपये से बढ़कर 64.72 रुपये किलो हो गए हैं।

First Published - October 7, 2024 | 4:32 PM IST

संबंधित पोस्ट