facebookmetapixel
अक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान

Gold Silver Price Today: चांदी की चमक के आगे सोना पड़ा फीका, जानें आज के दाम

Gold Silver Price Today: सोने के वायदा भाव 71,450 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

Last Updated- May 24, 2024 | 9:47 AM IST
Gold and Silver Rate today
Representative Image

Gold Silver Price Today, May 24: सोने के वायदा भाव में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि चांदी के वायदा भाव में आज सुधार देखने को मिला और आज इसके भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 71,450 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है।

सोना के वायदा भाव नरम
सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 109 रुपये की गिरावट के साथ 71,468 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 126 रुपये की गिरावट के साथ 71,451 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,488 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,449 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस सप्ताह 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव सुधरे
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 125 रुपये की तेजी के साथ 90,562 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 193 रुपये की तेजी के साथ 90,630 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 90,657 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 90,462 रुपये के भाव पर दिन निचला स्तर छू लिया। इसी सप्ताह चांदी के वायदा भाव ने 95, 950 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की चमक फीकी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। Comex पर सोना 2,330.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,337.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.70 डॉलर की गिरावट के साथ 2,331.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.33 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.45 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 30.42 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - May 24, 2024 | 9:47 AM IST

संबंधित पोस्ट