facebookmetapixel
200% का तगड़ा डिविडेंड! सीमेंट बनाने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेGold Outlook: दिवाली वीक में सोना महंगा होगा या सस्ता? जानें कैसी रहेगी चालएमिरेट्स NBD के 3 अरब डॉलर के निवेश से RBL बैंक को बड़े बैंकों की लीग में मिलेगी एंट्री!India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को सात विकेट से हराया; रोहित, कोहली ने वापसी पर किया निराशBihar Elections 2025: पीएम मोदी 24 अक्टूबर को चुनावी रण में उतरेंगे, पहली रैली समस्तीपुर मेंसामान्य पटाखे से लेकर हरित पटाखे तक: कैसे नियमों ने इस उद्योग की आपूर्ति श्रृंखला को पूरी तरह बदल दिया है?Upcoming NFO: दिवाली पर डबल धमाका! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश का सुनहरा मौकादिवाली सीजन में मचा फूड डिलीवरी का धमाल! Swiggy और Magicpin पर ऑर्डर्स ने तोड़े रिकॉर्डहेल्थ इंश्योरेंस रिन्यूअल में देरी घाटे का सौदा! एक्सपर्ट से समझें इससे क्या-क्या हो सकता है नुकसानMeesho दिसंबर में लाएगी अपना IPO, SEBI के पास अपडेटेड DRHP फाइल; $800 मिलियन जुटाएगी कंपनी

Gold-Silver Price Today: सोना ₹85,000 के नीचे फिसला, चांदी के दाम में भी गिरावट; चेक करें आज के रेट

Gold Price Today: MCX पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 597 रुपये की गिरावट के साथ 84,926 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- February 12, 2025 | 1:24 PM IST
Gold and Silver Price Today
Representative Image

Gold-Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। मंगलवार को सोने के वायदा भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया था। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 84,900 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 94,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में सुस्ती देखी जा रही है।

सोना के वायदा भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 597 रुपये की गिरावट के साथ 84,926 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 635 रुपये की गिरावट के साथ 84,888 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,987 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 84,854 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 86,360 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक भी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 308 रुपये की गिरावट के साथ 94,208 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 527 रुपये की गिरावट के साथ 94,041 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 94,260 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,040 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,927 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,932.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 10.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,922.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.25 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.32 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 32.36 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 12, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट