facebookmetapixel
Stock Market Today: एशियाई बाजारों में गिरावट, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्ते

खाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्क

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि साल 2025 में देश में खाद का घरेलू उत्पादन अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया

Last Updated- January 09, 2026 | 6:56 PM IST
Farmer fertiliser
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सरकार ने गुरुवार को कहा कि साल 2025 में देश की कुल खाद की खपत का लगभग 73 प्रतिशत हिस्सा घरेलू उत्पादन से पूरा हुआ। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह इसलिए हुआ क्योंकि 2025 में खाद का घरेलू उत्पादन सबसे ज्यादा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

कुछ दिन पहले फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) ने अपने आंकड़े जारी किए थे, जिसमें दिखाया गया कि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में यूरिया के आयात दोगुने से ज्यादा होकर 7.17 मिलियन टन पहुंच गए, जबकि घरेलू उत्पादन में गिरावट आई, जिससे विदेशी खाद पर निर्भरता बढ़ती दिख रही है।

दोनों के बीच मुख्य अंतर यह है कि FAI ने अपने आंकड़े वित्तीय साल (अप्रैल से मार्च) के आधार पर दिए, जबकि सरकार ने कैलेंडर साल (जनवरी से दिसंबर) के हिसाब से गणना की है।

सरकार के मुताबिक, 2021 में खाद (यूरिया, डाई-अमोनियम फॉस्फेट, NPK और सिंगल सुपर फॉस्फेट) का घरेलू उत्पादन करीब 43.32 मिलियन टन था, जो 2022 में बढ़कर 46.78 मिलियन टन हो गया।

2023 में इसमें तेज उछाल आया और उत्पादन 50.79 मिलियन टन तक पहुंच गया। 2024 में यह 50.95 मिलियन टन रहा और 2025 में 52.46 मिलियन टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

आधिकारिक बयान में कहा गया, “नए खाद संयंत्र लगाना, बंद पड़े यूनिट्स को फिर से चालू करना और देशी उत्पादन को बढ़ावा देना; इन सबने इस सेक्टर को मजबूत बनाया है।” 

Also Read: कहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंका

यूरिया आयात में बड़ी छलांग, लेकिन बिक्री भी बढ़ी

FAI के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-नवंबर 2024-25 के दौरान यूरिया आयात 120.3 प्रतिशत बढ़कर 7.17 मिलियन टन हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 3.26 मिलियन टन था। इस दौरान घरेलू यूरिया उत्पादन 3.7 प्रतिशत घटकर 19.75 मिलियन टन रह गया। कुल यूरिया की बिक्री 2.3 प्रतिशत बढ़कर 25.40 मिलियन टन हो गई।

FAI चेयरमैन एस. शंकरसुब्रमण्यम ने एक बयान में कहा, “हमने बेहतर प्लानिंग से बिक्री बढ़ाई है, लेकिन यूरिया और DAP जैसी खादों में आयात पर काफी निर्भरता बनी हुई है। इससे साफ है कि सप्लाई चेन को स्मार्ट तरीके से मैनेज करना बहुत जरूरी है।”

नवंबर महीने में ही यूरिया आयात 68.4 प्रतिशत बढ़कर 1.31 मिलियन टन हो गया (पिछले साल नवंबर में 0.78 मिलियन टन था), जबकि यूरिया बिक्री 4.8 प्रतिशत बढ़कर 3.75 मिलियन टन रही।

यह स्थिति एक तरफ सरकार के उस दावे को सामने रखती है, जिसमें घरेलू खाद उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी की बात कही गई है, वहीं दूसरी ओर FAI के आंकड़े यह दिखाते हैं कि खासकर यूरिया जैसी खाद में आयात पर निर्भरता बनी हुई है। दोनों ही पक्ष अपने-अपने समयकाल के आंकड़ों के आधार पर तस्वीर पेश कर रहे हैं, जिससे खाद क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए आंकड़ों को सही संदर्भ में देखना जरूरी हो जाता है।

First Published - January 9, 2026 | 6:56 PM IST

संबंधित पोस्ट