facebookmetapixel
को-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की 

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, MCX पर गोल्ड 97,400 के पार; चेक करें ताजा भाव

Gold Silver Price: सोने के भाव 97,400 जबकि चांदी के भाव 1,11,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुए।

Last Updated- July 16, 2025 | 10:30 AM IST
Gold and Silver Price

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में आज तेजी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 97,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,11,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुए। हालांकि बाद में भाव सुधर गए।

सोने के भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 11 रुपये की तेजी के साथ 97,222 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,211 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 196 रुपये की तेजी के साथ 97,407 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,421 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,220 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव तेज

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 88 रुपये की तेजी के साथ 1,11,574 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,11,486 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 269 रुपये की तेजी के साथ 1,11,755 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,11,820 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,11,574 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,15,136 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद चढ़े सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में तेजी देखी जाने लगी। Comex पर सोना 3,330.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,336.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.50 डॉलर की तेजी के साथ 3,341.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 37.98 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 38.11 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 38.13 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 97,222 97,211 97,407
चांदी 1,11,574 1,11,486 1,11,755
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,330.50 3,336.70 3,341.20
चांदी 37.98 38.11 38.13

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - July 16, 2025 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट