Gold Silver Price Today: सोने—चांदी के वायदा भाव में आज नरमी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब गिरकर 62,300 रुपये और चांदी के वायदा भाव 74,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। सोना रिकॉर्ड स्तर से करीब 1,800 रुपये फिसल चुका है। चांदी के वायदा भाव इस सप्ताह करीब 4,000 रुपये गिर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में आज सुस्ती देखने को मिली।
सोने के वायदा भाव नरम
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 26 रुपये की गिरावट के साथ 62,414 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 77 रुपये की गिरावट के साथ 62,363 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,425 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,331 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोमवार को सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था। इसके बाद सोने के वायदा भाव करीब 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Jeera price: बोआई बढ़ने से जीरा हुआ सस्ता, सप्ताह भर में 14 फीसदी गिरे भाव
चांदी भी हुई सस्ती
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी आज सुस्ती के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 81 रुपये की गिरावट के साथ 74,750 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 280 रुपये की गिरावट के साथ 74,551 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 74,773 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,416 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोमवार को चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये के भाव पर दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। इसके बाद ये भाव करीब 4,000 रुपये गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : उर्वरक अनुपात फिर बिगड़ा, FAI ने बताई खरीफ बोआई की समाप्ति पर NPK रेशियो बिगड़ने की वजह
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में नरमी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई, जबकि चांदी की शुरूआत तेज रही। लेकिन बाद में इसके भाव में भी गिरावट देखी जाने लगी। Comex पर सोना 2,043.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,047.90 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2,043.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 24.23 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.22 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 24.12 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।