Gold-Silver Price: इस सप्ताह भी सोने-चांदी के भाव नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज लगातार तीसरे दिन दोनों के भाव सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गए। इसके साथ सोने-चांदी के वायदा और हाजिर भाव ने घरेलू और वैश्विक बाजार में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। घरेलू बाजार में चांदी के वायदा भाव सवा दो लाख रुपये के करीब पहुंच गए हैं, जबकि सोना 1.40 लाख रुपये की ओर बढ़ रहा है।
जानकारों का कहना है कि भू राजनीतिक तनाव, वैश्विक आर्थिक सुस्ती , सुरक्षित निवेश, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद के कारण सोने के दाम लगातार नई ऊंचाई छू रहे हैं। चांदी के भाव सुरक्षित निवेश के साथ ही औद्योगिक मांग बढ़ने से चढ़ रहे हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के बेंचमार्क मार्च अनुबंध ने आज 2,24,430 रुपये प्रति किलो, जबकि सोने के बेंचमार्क फरवरी अनुबंध ने 1,38,676 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया। घरेलू हाजिर बाजार में भी दोनों के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक बिना जीएसटी आज चांदी के हाजिर भाव 2,18,983 रुपये किलो और सोने के 1,36,627 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च शिखर पर बंद हुए। आईबीजेए के भाव को बेंचमार्क मानकर ही बैंक सोने पर कर्ज देती हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव आज 72.75 डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। सोने के भाव ने भी कॉमेक्स पर 4,555.10 डॉलर औंस पर उच्चतम स्तर छू लिया। दिल्ली के सराफा कारोबारी वी के गोयल ने कहा कि दिल्ली में चांदी के हाजिर भाव जीएसटी सहित आज 2.27 लाख रुपये और सोने के 1.40 लाख रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
जानकारों के मुताबिक सोने चांदी की कीमतों में तेजी जा रह सकती है। घरेलू बाजार में सोना 1.50 लाख और चांदी 2.50 लाख रुपये तक जा सकती है। वहीं वैश्विक बाजार में सोने के भाव 4,600 डॉलर और चांदी के 75 डॉलर पार जाने की संभावना है। हालांकि जिंस विश्लेषकों का कहना हैं लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके सोने चांदी के भाव में कभी भी मुनाफावसूली के कारण गिर भी सकते हैं। लेकिन लंबी अवधि का रुख सकारात्मक ही है। घरेलू बाजार में इस सोने के वायदा भाव 80 फीसदी और चांदी के 150 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं।