facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

Gold sales: मुंबई में अच्छी ग्राहकी, दिल्ली में कम बिक्री

ग्राहक हल्के वजन के आभूषण खरीदना पसंद कर रहे थे, वहीं सोना महंगा होने से कुछ ग्राहकों को चांदी के सिक्के भी खरीदते देखा गया।

Last Updated- April 30, 2025 | 11:25 PM IST
Gold and Silver Prices

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है मगर इस बार सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे खरीदारों में ज्यादा उत्साहन नहीं दिखा। कारोबारियों के मुताबिक मुंबई में मांग अच्छी रही मगर दिल्ली में बिक्री उम्मीद के अनुरूप नहीं बढ़ी। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन को अक्षय तृतीया पर कम से कम 100 टन सोना बिकने की उम्मीद है। पिछले साल अक्षय तृतीया पर मुंबई में 82 टन सोना बिका था। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार जैन ने बताया कि इस बार आभूषणों के साथ गिन्नियों की भी भारी मांग देखी जा रही है। खरीदारी करने आए करीब 40 फीसदी ग्राहकों ने सोने के सिक्के खरीदे। दूसरी ओर दिल्ली में दुकानें सुनसान दिखाई दीं क्योंकि मांग 50 फीसदी तक घट गई हैं।

दिल्ली के ऑल बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने कहा कि दिल्ली के विभिन्न बाजारों में दुकानें शाम 7 बजे तक बंद हो गईं। मैंने अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद कर दी और घर चला गया। उन्होंने कहा कि ग्राहक हल्के वजन के आभूषण खरीदना पसंद कर रहे थे, वहीं सोना महंगा होने से कुछ ग्राहकों को चांदी के सिक्के भी खरीदते देखा गया। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

First Published - April 30, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट