अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है मगर इस बार सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे खरीदारों में ज्यादा उत्साहन नहीं दिखा। कारोबारियों के मुताबिक मुंबई में मांग अच्छी रही मगर दिल्ली में बिक्री उम्मीद के अनुरूप नहीं बढ़ी। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन को अक्षय तृतीया पर कम से कम 100 टन सोना बिकने की उम्मीद है। पिछले साल अक्षय तृतीया पर मुंबई में 82 टन सोना बिका था। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार जैन ने बताया कि इस बार आभूषणों के साथ गिन्नियों की भी भारी मांग देखी जा रही है। खरीदारी करने आए करीब 40 फीसदी ग्राहकों ने सोने के सिक्के खरीदे। दूसरी ओर दिल्ली में दुकानें सुनसान दिखाई दीं क्योंकि मांग 50 फीसदी तक घट गई हैं।
दिल्ली के ऑल बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने कहा कि दिल्ली के विभिन्न बाजारों में दुकानें शाम 7 बजे तक बंद हो गईं। मैंने अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद कर दी और घर चला गया। उन्होंने कहा कि ग्राहक हल्के वजन के आभूषण खरीदना पसंद कर रहे थे, वहीं सोना महंगा होने से कुछ ग्राहकों को चांदी के सिक्के भी खरीदते देखा गया। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।