facebookmetapixel
Corporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखा

सोना ऑल टाइम हाई पर, घरेलू बाजार में ₹88,381 का नया रिकॉर्ड; Comex पर भाव $3,024 के पार

Gold Rate Today: खबर लिखे जाने के समय सोना कॉन्ट्रैक्ट 352 रुपये बढ़कर 88,375 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Last Updated- March 18, 2025 | 9:53 AM IST
Gold
Representational Image

Gold Rates Today: सोने के भाव आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। मंगलवारको अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 3,000 डॉलर को पार कर स्पॉट और फ्यूचर दोनों मार्केट में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। घरेलू बाजार में भी सोना 88,381 रुपये के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया। चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 88,350 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 1,00,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold: नई ऊंचाई पर भाव

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 251 रुपये की तेजी के साथ 88,274 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 88,023 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 352 रुपये की तेजी के साथ 88,375 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 88,381 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,257 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 88,381 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

ये भी पढ़ें… SGB 2016-17 Series IV final redemption: सातवां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रिकॉर्ड रिडेम्प्शन प्राइस पर हुआ मैच्योर

Silver:  ₹1,00,964 रुपये पर खुला भाव

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 428 रुपये की तेजी के साथ 1,00964 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,00536 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 424 रुपये की तेजी के साथ 1,00960 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,01,029 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,00854 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नया हाई

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,009.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,006.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 17 डॉलर की तेजी के साथ 3,023.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इंट्राडे में भाव 3,024.10 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। स्पॉट मार्केट में भी 3,012 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.38 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.23 डॉलर की तेजी के साथ 34.54 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़ें… Quant MF की नई स्कीम, कम रिस्क में अच्छा रिटर्न; ₹5,000 से इस आर्बिट्राज फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश

First Published - March 18, 2025 | 9:49 AM IST

संबंधित पोस्ट