facebookmetapixel
इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसाविश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ान

Gold Rate Update: सोना नए ऑल टाइम हाई पर, भाव 59 हजार के करीब ; चांदी 72 हजार के पार

IBJA के अनुसार सोना 24 कैरेट आज 972 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 58,882 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया ।

Last Updated- February 02, 2023 | 8:30 PM IST
Gold-Silver Price today

Gold Evening Session Update – पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर आज यानी गुरुवार को सोने (gold) की कीमतें 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई (new all-time high) पर पहुंच गई। चांदी (silver) की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर हैं।

जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में मजबूती की वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त जारी है। ग्लोबल मार्केट में फिलहाल सोना  9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर पर हैं।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

(6.36 PM IST) – घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 57,885 रुपये के मुकाबले बढ़कर 57,939 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 58,847 और 57,939 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 877 रुपये यानी 1.52 फीसदी की मजबूती के साथ 58,762 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 69,841 रुपये के मुकाबले बढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 72,485 और 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 2,281 रुपये यानी 3.27 फीसदी की मजबूती के साथ 72,122 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में  तेजी देखने को मिली।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 972 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 58,882 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 968 और 890 रुपये की तेजी के साथ 58,646 और 53,936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 2,131 रुपये की मजबूती के साथ 71,576 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

डॉलर में गिरावट की वजह से ग्लोबल मार्केट में आज यानी गुरुवार को स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर 1,953.92 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.08 फीसदी की नरमी है।

2023 की शुरुआत से सोना तकरीबन 140 डॉलर प्रति औंस मजबूत हुआ है। ब्याज दरों को लेकर फेडरल रिजर्व के रुख में आई नरमी की वजह से सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इस बीच यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा इस साल की पहली मीटिंग में बुधवार को ब्याज दरों में सिर्फ 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई ।

मार्केट को अब इस बात की संभावना दिख रही है कि शायद फेड जल्द ब्याज दरों में तेजी पर ब्रेक लगाए। दिसंबर 2022 की मीटिंग में भी फेड ने ब्याज दरों में सिर्फ 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। जबकि इससे पहले लगातार चार मीटिंग में बेंचमार्क दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढोतरी की गई थी।

 

 

First Published - February 2, 2023 | 7:08 PM IST

संबंधित पोस्ट