Gold Price today : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 60,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पहले के तीन कारोबारी सत्रों में भी सोने में तकरीबन 500-600 रुपये की गिरावट देखी गई थी। इस तरह से इस हफ्ते सोने की कीमतों में तकरीबन 1000 रुपये की गिरावट आ चुकी है।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, गुरुवार को सोने में गिरावट जारी रही। विदेशी बाजारों में मंदी के कारोबार के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 400 रुपये की गिरावट के साथ 60,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं।
Also read: Dhanteras 2023 : गोल्ड में निवेश का कौन सा ऑप्शन टैक्स बचाने के लिए बेहतर
चांदी की कीमत भी 300 रुपये टूटकर 73,300 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस रह गई, जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस रही।
व्यापारी अब अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण से अधिक संकेतों की तलाश कर रहे हैं, जो गुरुवार को होने वाला है।
घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 60009 रुपये के मुकाबले 102 रुपये गिरकर 59903 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 59948 और 59760 रुपये के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 61 रुपये यानी 0.10 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 59948 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।
Also read: Dhanteras 2023: पिछले धनतेरस से 22 फीसदी महंगा हुआ सोना, निवेश का कौन सा विकल्प बेहतर
जबकि चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 71050 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 70450 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 71029 और 70205 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद 146 रुपये यानी 0.21 फीसदी की नरमी के साथ 70904.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में सोने की कीमतों में आज भी नरमी दर्ज की गई Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 443 रुपये की कमजोरी के साथ 60097 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सोना (995) और सोना (916) भी क्रमश: 442 रुपये और 406 रुपये की नरमी के साथ 59856 और 55049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए। हालांकि चांदी 91 रुपये बढ़कर 70300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।