facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

Gold price surge: डॉलर की कमजोरी से सोना 2 महीने के हाई पर, 3,000 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद

ट्रंप की नीतियों की अनिश्चितता से सोने को मजबूती, विशेषज्ञों ने इसे सुरक्षित निवेश माना; चांदी में हल्की गिरावट

Last Updated- January 21, 2025 | 10:29 PM IST
Gold surges past $3,100 as US tariffs

अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से मंगलवार को सोना अपने दो माह से अधिक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की कारोबारी नीतियों की अनिश्चितता को लेकर इस मूल्यवान धातु की खरीदारी को मदद मिली है। ग्रीनविच मीन टाइम 1059 पर सोने का हाजिर मूल्य 0.4 प्रतिशत बढ़कर 2,719.52 डॉलर प्रति औंस हो गया और यह 6 नवंबर के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोने का हाजिर मूल्य अक्टूबर के सर्वकालिक 2,790.15 डॉलर के करीब पहुंच गया।

प्रमुख समकक्ष मुद्राओं की तुलना में डॉलर सूचकांक बीते सत्र में 0.6 प्रतिशत गिरकर 2 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। इससे अन्य मुद्राओं के लिए भी सोना अधिक आकर्षक बन गया। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के सोमवार को पद संभालने के भाषण के दौरान तत्काल शुल्क नहीं लगाए जाने के कारण अमेरिका में सोने का वायदा मूल्य 0.6 प्रतिशत गिरकर 2,732.60 डॉलर हो गया और इससे हाजिर दरों पर प्रीमियम कम हो गया।

हालांकि ट्रंप ने सुझाव दिया था कि निकट भविष्य में कनाडा और मेक्सिको पर शुल्क लगाए जा सकते हैं। ब्रोकर माइंड मनी की मुख्य कार्याधिकारी जूलिया खांडोशको के अनुसार ट्रंप की नीतियों की अनिश्चितता से मार्केट को फायदा पहुंचने की उम्मीद है और इस साल के मध्य तक सोना 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। आर्थिक और भूराजनीतिक अनिश्चितता के दौर में सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है।

स्टोनएक्स के विश्लेषक रौना ओ कोनेल ने कहा, ‘बाजार दृढ़ता से जोखिम मोड में है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि सोने की कीमत में गिरावट होने से बोलियों में इजाफा हो सकता है।’ हालांकि ट्रंप की नीतियों को महंगाई बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है। इससे अमेरिका के केंद्रीय बैंक को ब्याज दरें लंबे समय तक उच्च दर पर रखनी पड़ सकती हैं। ऐसे में सोने पर दबाव बढ़ सकता है। चांदी का हाजिर मूल्य 0.2 प्रतिशत गिरकर 30.44 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

First Published - January 21, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट