अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंदी के गहराने की आशंका के बीच जबरदस्त लिवाली के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में लगातार तीसरे दिन सोने की कीमत में इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
सोने की कीमत नया कीर्तिमान रचते हुए 15,712 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। एमसीएक्स में जून का सोना सौदा भाव 138 रुपये बढ़कर 15,712 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह अप्रैल सौदा भी 145 रुपये चढ़कर 15,706 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया।
विशेषज्ञों का मानना है कि शादी-ब्याह के मौसम में जबर्दस्त खरीदारी की वजह से इसके हाजिर भाव में मजबूती आई है और इसी वजह से इसके वायदा कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है।