facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

Gold Evening Roundup: भारत में सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, MCX पर भाव 81 हजार के पार; फेड की बैठक के नतीजे पर टिकी मार्केट की नजर

घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को 662 रुपये चढ़कर 80,975 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया।

Last Updated- January 30, 2025 | 7:03 PM IST
Gold and Silver Price Today

Gold prices on 29th Jan 2025 : घरेलू स्पॉट और फ्यूचर मार्केट दोनों में  सोना बुधवार (29 जनवरी) को अपने नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार करता दिखा। सोने का नियर-मंथ कॉन्ट्रैक्ट फ्यूचर मार्केट यानी MCX पर आज कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) 80,539 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक ऊपर गया। अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट तो 81,098 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। वहीं घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 80,975 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक ऊपर जा पहुंचा।

इस बीच सोना आज ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला रुख दिखा रहा है। फिलहाल निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की मीटिंग के नतीजे का बेसब्री से इंतजार है। फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मीटिंग (28-29  जनवरी) मंगलवार से शुरू हो चुकी है। भारतीय समयानुसार आज देर रात (12.30 pm) अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल पोस्ट मीटिंग कॉन्फ्रेंस के दौरान मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे।

मार्केट में इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपनी इस बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे। अगर ऐसा होता है तो ब्याज दरों में बीते साल सितंबर से शुरू हुआ कटौती का सिलसिला पहली बार नए साल में ठहर जाएगा। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (7:00 PM IST) 166 रुपये यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 80,455 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 29 जनवरी को 36 रुपये चढ़कर 80,325 रुपये के भाव पर खुला और 80,539 रुपये के हाई और 80,299 के लो के बीच कारोबार किया। बेंचमार्क अप्रैल  कॉन्ट्रैक्ट तो आज कारोबार के दौरान 81,098 के उच्चतम स्तर पर दर्ज किया गया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख  कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
29 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 80,289 80,325 80,539 80,299 80,455 +166 (+0.21%)
29 जनवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 80,899 80,917 81,098 80,840 80,926 +27 (+0.03%)

Source: MCX (7:00 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन (मंगलवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 662 रुपये चढ़कर 80,975 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। मंगलवार 28 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 80,313 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 28 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

29 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 80,313 80,975 +662
गोल्ड 24 कैरेट (995) 79,991 80,651 +660
गोल्ड 22  कैरेट (916) 73,567 74,173 +606
सिल्वर/kg         89,750 90,680 +930

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में फिलहाल सोने में मिलाजुला रुख है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,766.30 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,752.31 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.21 फीसदी की नरमी के साथ 2,757.64 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,775.50 डॉलर और 2,763.70 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.12 फीसदी की हल्की मजबूती के साथ 2,770.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
29 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,767.50 2,771.60 2,775.50 2,763.70 2,770.90 +3.40 (+0.12%)
29 जनवरी

2025

स्पॉट गोल्ड 2,763.48 2,763.48 2,766.30 2,752.31 2,757.64 -5.84 (-0.21%)

Source: Bloomberg (7:00 PM IST)

 

First Published - January 29, 2025 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट