facebookmetapixel
FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पारभारत के अमीरों की रफ्तार किसी से कम नहीं, लग्जरी और विदेशी निवेश में टॉप परट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहाएक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीकेपीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेट

तांबे की कीमतों में उछाल का अनुमान

Last Updated- December 10, 2022 | 10:00 PM IST

इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों में सुधार की अटकलों के चलते तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
इसका साफ मतलब होगा की हाउसिंग और ऑटोमोबाइल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस धातु की मांग बढ़ रही है। लेकिन सप्ताह  के आखिरी दिनों में संस्थागत निवेशकों की वसूली के चलते तांबे की कीमतों में फिर से गिरावट आने की  संभावना है।
आनंद राठी के धातु विश्लेषक नवनीत दामाणी का कहना है कि ‘ इस सप्ताह की शुरुआत में फंडों की खरीद के चलते तकनीकी तौर पर इस धातु की खरीद  4,000 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 4,200 डॉलर प्रतिटन हो जानी चाहिए। लेकिन मुनाफा वसूली के चलते सप्ताह के अंत में कीमतों वापसी का रुख करेंगी।’
गौरतलब है कि 2 जुलाई को लंदन मेटल एक्सचेंट में इस धातु ने ने 8,940 डॉलर प्रति टन का रिकार्ड बनाया था। एमसीएक्स के आंकड़ों के हिसाब अगले महीने तांबे की कीमतें 212 प्रति किलों पर रुक सकती है। जबकि इसका मौजूदा भाव 205 रुपये प्रति किलो है।
लेकिन अंतराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते बाद में यह 201 रुपये प्रति क्विंटल का स्तर भी छू सकती है। एंजेल ब्रोकिंग की साप्ताहिक रिर्पोट के मुताबिक तांबे की कीमतों ने अभी 209 के स्तर को पार नहीं किया है।

First Published - March 29, 2009 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट