facebookmetapixel
Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; शुक्रवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड ?बैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भावअगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदार

होली में फीका रहेगा खाद्य तेल कारोबार

Last Updated- December 10, 2022 | 6:41 PM IST

गुजियां नहीं बनेगी, लोग पकवान नहीं खाएंगे तो खाद्य तेल कौन खरीदेगा। खाने-पीने के लिए मशहूर होली पर्व के अवसर पर इस बार खाद्य तेल व्यापारियों की तबियत रंगीन नजर नहीं आ रही है।
पहले से ही मंदी का दौर झेल रहे कारोबारियों में होली के दौरान और सुस्ती छा गयी है। क्योंकि उठाव में पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की साफ कमी देखी जा रही है। कारोबारी कहते हैं कि होली में खाद्य तेल की मांग सामान्य दिनों के मुकाबले 3 फीसदी तक बढ़ जाती थी।
मांग बढ़ने से कीमत में भी बढ़ोतरी होती थी। लिहाजा वे साल भर तक होली का इंतजार करते थे। लेकिन इस बार तो उनकी होली फीकी रहेगी। सरसों तेल हो या वनस्पति घी, लगभग सभी तेल की कीमतों में होली तक 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आ जाएगी।
होली के दौरान सरसों तेल की मांग सबसे अधिक होती है, लेकिन इस साल सरसों तेल पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4-5 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी के साथ बिक रहा है। सरसों तेल के थोक भाव फिलहाल 52 रुपये प्रति किलोग्राम है जो कि होली तक 48 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आने की उम्मीद है।
क्योंकि सरसों की इन दिनों रोजाना 2.5 लाख बोरी (1बोरी= 80 किलोग्राम) की आवक हो रही है और आने वाले 10 दिनों में इसकी आवक 3-3.5 लाख बोरी तक पहुंचने की उम्मीद है। सरसों का उत्पादन भी इस साल पिछले साल के मुकाबले करीब 10 लाख टन अधिक है। फिलहाल सरसों 2100-2200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है।
कारोबारी हेमंत गुप्ता कहते हैं, ‘अन्य तेलों में तेजी होती तो शायद सरसों की कीमत में भी मजबूती आती। लेकिन पाम व सोयाबीन के लगातार सुस्त बने के कारण सरसों में भी कोई उम्मीद नहीं बनी।’ सोयाबीन की कीमत पिछले एक माह से 460-470 रुपये प्रति 10 किलोग्राम के स्तर पर टिकी हुई है। वहीं रिफाइंड पाम तेल की कीमत भी पिछले दो माह से 38-40 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। वनस्पति तेल के भाव भी 40 रुपये प्रति किलोग्राम है।
उन्होंने बताया कि सरकार की नीति के कारण भी खाद्य तेल का कारोबार मंदा चल रहा है। क्रूड पाम तेल के आयात पर कारोबारियों ने शुल्क लगाने की लगातार मांग की, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। गौरतलब है कि क्रूड पाम तेल की कीमत पिछले दो माह से 25-28 रुपये प्रति किलोग्राम बनी हुई है। इसके समर्थन के कारण ही अन्य सभी खाद्य तेलों का  बाजार नहीं उठ पा रहा है।
वे कहते हैं कि अब तो चुनाव के बाद ही तेल बाजार की धार कुछ मजबूत हो सकती है। कारोबारियों ने बताया कि होली के मौसम में अगर मांग में तेजी होती तो शायद 1-2 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आ सकती थी लेकिन इस बार तो विपरीत हालत है। उल्टा होली तक कीमत कम होने की पूरी संभावना है।

First Published - March 3, 2009 | 1:15 PM IST

संबंधित पोस्ट