facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Rabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफा

एमएसपी में सबसे ज्यादा वृद्धि कुसुम के लिए 600 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। अब इसका एमएसपी 6,540 रुपये हो गया है

Last Updated- October 01, 2025 | 5:30 PM IST
Rabi Crops MSP Hike

Rabi Crop MSP Hike: केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए रबी सीजन की प्रमुख 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी कर दी है। गेहूं, चना, जौ समेत 6 फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की सिफारिशों के तहत की गई है।

रबी फसलों में किसका MSP सबसे ज्यादा बढ़ा?

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सरकार ने किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए विपणन सत्र 2026-27 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है। एमएसपी में सबसे ज्यादा वृद्धि कुसुम के लिए 600 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। अब इसका एमएसपी 6,540 रुपये हो गया है, पहले यह 4,360 रुपये प्रति क्विंटल था। इस तरह इसका एमएसपी 13.76 फीसदी बढ़ा है।

Also Read: Cabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभ

गेहूं के MSP में कितना हुआ इजाफा?

केंद्र सरकार ने रबी सीजन की सबसे बड़ी फसल गेहूं के एमएसपी में भी इजाफा किया है। इसका एमएसपी 2,425 रुपये से 160 रुपये बढ़ाकर 2,585 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस तरह गेहूं के एमएसपी में 6.59 फीसदी इजाफा हुआ है। रबी सीजन की प्रमुख दलहन फसल चना का रकबा 5,650 रुपये से 225 रुपये (3.98 फीसदी ) बढ़ाकर 5,875 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। मसूर का एमएसपी 300 रुपये बढ़ाकर 7000 रुपये, रेपसीड और सरसों का 250 रुपये बढ़ाकर 6,200 रुपये और जौ का 170 रुपये बढ़ाकर 2,150 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

विपणन सत्र 2026-27 के लिए सभी रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य
Crops MSP 2025-26

(Rs. per quintal)

MSP 2026-27

(Rs. per quintal)

Increase in MSP (Absolute) Increase in MSP

(Change %)

Wheat 2425 2585 160 6.6
Barley 1980 2150 170 8.6
Gram 5650 5875 225 4.0
Lentil (Masur) 6700 7000 300 4.5
Rapeseed & Mustard 5950 6200 250 4.2
Safflower 5940 6540 600 10.1

सरकार किसानों को ₹84,263 करोड़ देगी

केंद्र सरकार ने विपणन सत्र 2026-27 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सरकार ने उत्पादकों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए विपणन सत्र 2026-27 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है।

Also Read: DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ता

किसानों को मिलेगा लाभकारी मूल्य

विपणन सत्र 2026-27 के लिए अनिवार्य रबी फसलों के एमएसपी में यह वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 में अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर एमएसपी निर्धारित करने की घोषणा के अनुरूप है।

अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर अपेक्षित मार्जिन गेहूं के लिए 109 फीसदी, रेपसीड और सरसों के लिए 93 फीसदी, मसूर के लिए 89 फीसदी, चने के लिए 59 फीसदी, जौ के लिए 58 फीसदी और कुसुम के लिए 50 फीसदी है। रबी फसलों के एमएसपी में यह वृद्धि किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करेगी और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करेगी।

दलहन की खेती पर जोर

दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए नए प्लान के साथ काम करने की घोषणा की गई। रकबा और उत्पादन बढ़ाने के लिए नई किस्मों के बीजों और किसानों को ट्रेनिंग देने के लिए नए सेंटर बनाने की तैयारी है। उड़द, तूर दालों की 100 फीसदी खरीद की जाएगी।

First Published - October 1, 2025 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट