facebookmetapixel
क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

कपास निर्यात 2023-24 में दोगुना होकर 28.50 लाख गांठ रहने की उम्मीद: CAI

एक अक्टूबर से शुरू हो रहे चालू सत्र में कपास का औसत भाव 57,500 रुपये प्रति कैंडी है, जबकि पिछले साल यह भाव 62,500 रुपये प्रति कैंडी था।

Last Updated- October 15, 2024 | 8:10 PM IST
India faces limited gains, more pain from trade war between US and China

वैश्विक बाजार में भारतीय कपास की औसत कीमतें कम होने की वजह से,कपास निर्यात वर्ष 2023-24 सत्र में लगभग दोगुना होकर 28.50 लाख गांठ रहने की उम्मीद है। पिछले फसल वर्ष 2022-23 में यह निर्यात 15.50 लाख गांठ का रहा था। भारतीय कपास संघ (सीएआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीएआई के अध्यक्ष अतुल एस गनात्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वैश्विक बाजार की तुलना में फरवरी-मार्च के दौरान भारतीय कपास की दर काफी कम थी। इस अवधि के दौरान पड़ोसी देश बांग्लादेश को 20 लाख गांठ सहित निर्यात कहीं अधिक हुआ।’’

उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से शुरू हो रहे चालू सत्र में कपास का औसत भाव 57,500 रुपये प्रति कैंडी है, जबकि पिछले साल यह भाव 62,500 रुपये प्रति कैंडी था।

इस बीच, सीएआई फसल समिति के वर्ष 2023-24 सत्र के लिए अनुमानित कुल उत्पादन 325.29 लाख गांठ रहा, जबकि पिछले सत्र में यह उत्पादन 318.90 लाख गांठ का हुआ था।

कपास का आयात अब पिछले अनुमान से 1.10 लाख गांठ अधिक रहने का अनुमान है। सीएआई ने अपने घरेलू खपत अनुमान को चार लाख गांठ घटाकर 313 लाख गांठ कर दिया है।

First Published - October 15, 2024 | 8:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट