facebookmetapixel
Explainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसान

सोयाबीन खरीद पर केंद्र और महाराष्ट्र में टकराव, किसान असमंजस में

केंद्र ने 24 दिन की खरीद अवधि बढ़ाने का किया दावा, महाराष्ट्र सरकार ने किया इनकार, किसान सभा ने उठाई फसल खरीद की मांग

Last Updated- February 11, 2025 | 5:57 PM IST
soyabean

सोयाबीन की खरीद की समयसीमा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के अलग-अलग आधिकारिक बयानों ने किसानों और कारोबारियों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र में सोयाबीन की खरीद की समयसीमा 24 दिन और तेलंगाना में 15 दिन बढ़ाई गई है। लेकिन महाराष्ट्र के विपणन विभाग ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र में सोयाबीन की खरीद के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया गया है।

केंद्र सरकार ने सोयाबीन खरीद की समयसीमा बढ़ाई

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार, 10 फरवरी को जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2024-25 खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और तेलंगाना में सोयाबीन की खरीद को मंजूरी दी है।

बयान में कहा गया कि 9 फरवरी 2025 तक 19.99 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) सोयाबीन की खरीद की जा चुकी है, जिससे 8,46,251 किसान लाभान्वित हुए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में महाराष्ट्र में 90 दिनों की सामान्य खरीद अवधि को 24 दिन और तेलंगाना में 15 दिन तक बढ़ाने की घोषणा की है, ताकि किसानों को अधिक समय मिल सके।

इसके साथ ही, केंद्र सरकार ने खरीफ 2024-25 के तहत आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मूंगफली की खरीद को मंजूरी दी है। गुजरात में मूंगफली की खरीद की समयसीमा को सामान्य 90 दिनों की अवधि से 6 दिन और कर्नाटक में 25 दिन तक बढ़ाया गया है।

राज्य सरकार का समयसीमा बढ़ाने से इनकार

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद के लिए 90 दिनों की अवधि 13 जनवरी 2025 को समाप्त हो चुकी है। केंद्र सरकार ने पहले ही 24 दिनों का अतिरिक्त समय देकर 6 फरवरी 2025 तक खरीद की अनुमति दी थी। हालांकि, महाराष्ट्र के विपणन विभाग ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार ने 6 फरवरी 2025 के बाद सोयाबीन खरीद के लिए कोई अतिरिक्त समयसीमा नहीं दी है।

किसान सभा का आक्रामक रुख

इस बीच, राज्य भर के किसान चिंतित हैं क्योंकि गारंटीकृत मूल्य पर सोयाबीन खरीदने की समयसीमा खत्म हो चुकी है, जबकि उनके पास अभी भी सोयाबीन का स्टॉक बचा हुआ है। किसान सभा ने इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाते हुए मांग की है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द खरीद की समयसीमा फिर से बढ़ाए और खरीद प्रक्रिया दोबारा शुरू हो।

राज्य और केंद्र सरकार के अलग-अलग निर्देशों के कारण फिलहाल खरीद बंद है। किसानों ने अपील की है कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार से बातचीत करके इस समस्या का तुरंत समाधान निकाले ताकि उनकी फसल उचित कीमत पर खरीदी जा सके। महाराष्ट्र के विपणन मंत्री जयकुमार रावल के मुताबिक, राज्य में 6 फरवरी 2025 तक 5,11,657 से लेकर 11,21,384 मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद की जा चुकी है।

First Published - February 11, 2025 | 5:53 PM IST

संबंधित पोस्ट